CM Yogi ने क्या कहा ?
विधानसभा में सीएम योगी ने कहा कि कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं। हम यूपी के युवाओं को इजराइल भेज रहे हैं। 5,600 से अधिक युवाओं को इज़राइल भेजा गया है। हर युवा को मुफ्त आवास, मुफ्त भोजन, डेढ़ लाख रुपये अतिरिक्त और पूरी सुरक्षा की गारंटी दी जा रही है। भारत में इजरायली राजदूत ने कहा कि हम चाहते हैं कि यूपी से ज्यादा से ज्यादा युवा इजरायल आएं क्योंकि यहां के युवा बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। यूपी के युवाओं का लोहा पूरी दुनिया मान रही है।
प्रियंका गांधी ने क्या कहा ?
प्रियंका गांधी ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों और हिंदुओं के खिलाफ जो अत्याचार हो रहे हैं इस बारे में कुछ किया जाना चाहिए। इस संबंध में बांग्लादेश सरकार से बात की जानी चाहिए। उन्हें (बीजेपी) ऐसी बेकार बातें नहीं कहनी चाहिए। क्या है पूरा मामला ?
वायनाड से नवनिर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी अपने हैंडबैग को लेकर चर्चे में हैं। सोमवार को वो फिलिस्तीन में रहे जुल्म के खिलाफ देश को एकजुट करने के मकसद से ‘PALESTINE’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंची। उन्होंने दुनिया में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हत्याचार के खिलाफ देश को एकजुट करने की बात कही।