प्राधिकरण ने झुग्गियों और टीन शेड पर कब्जा करने वालों को पहले ही तीन दिन का समय दिया था ताकि वे स्वयं अपना अवैध निर्माण हटा लें। लेकिन तय समय सीमा खत्म होने के बाद प्राधिकरण ने मौके पर बुलडोजर चलाकर सभी अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए।
प्रॉपर्टी के लालच में बेटे और बहू ने परिवार के 6 सदस्यों की निर्मम हत्या की, 5 साल बाद मिली फांसी की सजा
अवैध कब्जे और व्यापार का संचालन
एलडीए के सचिव विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि बटलर पैलेस के पास स्थित नजूल भूमि का क्षेत्रफल लगभग 2,59,000 वर्गफुट है। इस भूमि पर अवैध रूप से टीन शेड और झुग्गियां बनाकर कुछ लोगों ने कबाड़, फर्नीचर, टायर और हार्डवेयर का व्यवसाय शुरू कर दिया था। प्राधिकरण ने इन कब्जेदारों को कई बार चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने जगह खाली नहीं की।प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर नजूल अधिकारी संजय सिंह के नेतृत्व में एलडीए की टीम ने यह कार्रवाई की। टीम ने बुलडोजर चलाकर सभी अस्थायी अवैध निर्माण और झुग्गियां तोड़ दीं।
लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही युवती की संदिग्ध मौत, हत्या या हादसा
स्थानीय लोगों के आरोपअवैध कब्जेदारों ने प्राधिकरण की इस कार्रवाई पर सवाल उठाए और आरोप लगाए कि उनके साथ सही व्यवहार नहीं किया गया। हालांकि, एलडीए अधिकारियों का कहना है कि उन्हें पहले ही कई बार नोटिस दिया गया था और यह कार्रवाई नियमों के तहत की गई है।
एलडीए ने स्पष्ट किया है कि नजूल की जमीनों पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी ने दोबारा कब्जा करने की कोशिश की, तो उनके खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: लखनऊ डीएम समेत 31 आईएएस और 3 मण्डलायुक्त अधिकारियों का तबादला
एलडीए की कार्रवाई का घटनाक्रम
- स्थान: बटलर पैलेस, लखनऊ
- कब: तीन दिन की समय सीमा खत्म होने के बाद
- कार्रवाई का नेतृत्व: नजूल अधिकारी संजय सिंह
- कार्रवाई का कारण: नजूल भूमि पर अवैध कब्जा और व्यापार