mp news: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक कार में आग लगने के बाद ब्लास्ट हो गया। कार में ब्लास्ट होते ही बम धमाके की तरह आवाज आई जिससे इलाके में दहशत फैल गई। राहत की बात ये है कि कार में ब्लास्ट की इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। कार ब्लास्ट का एक वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कार बम की तरह फटती दिख रही है।
घटना भोपाल के ऐशबाग इलाके की है जहां फातिमा बी की मस्जिद के पास एक मारुति वैन खड़ी थी। वैन में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते तेज आग की लपटें उठने लगीं। वैन में आग लगते ही लोग उससे दूर हट गए और फायर बिग्रेड को सूचना दी। इसी दौरान कुछ लोग मोबाइल से दूर से वीडियो बना रहे थे जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि आग की लपटों में घिरी वैन में तेज ब्लास्ट हुआ।
वैन में ब्लास्ट इतना तेज था कि लोगों का कहना है कि ब्लास्ट से वैन के टुकड़े 30-40 फीट तक हवा में उछल गए। वीडियो में भी ब्लास्ट की तस्वीरें कैद हुई हैं तेज धमाके की आवाज से अंदेशा लगाया जा सकता है कि ब्लास्ट कितना बड़ा था। राहत की बात ये है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं बाद में मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वैन जल चुकी थी। वैन में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।