Must see: MP में कोरोना के ताजा आंकड़े
सक्रिय रहें मंत्री
सीएम ने मंत्रियों को सक्रिय रहने का पाठ भी पढ़ाया। उन्होंने कहा, कोरोना मामलों में आ रही शिकायतों पर मंत्री तुरंत कदम उठाएं। जहां भी गड़बड़ी मिलती है, वहां तुरंत समाधान का प्रयास करें। मंत्री अपने-अपने क्षेत्रों में जनता की हर संभव मदद करें। शिवराज ने कहा, अब कम संक्रमण दर वाले जिलों में छूट देने पर विचार कर रहे हैं। इसके बाद यह भी ध्यान रखना है कि संक्रमण वापस ना फैले। मंत्री सक्रिय भूमिका निभाएं।
होम आइसोलेशन पर संवाद जरूरी
शिवराज ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की निरंतर मॉनीटरिंग हो। उन्हें उपचार के लिए सलाह आदि उपलब्ध कराने की व्यवस्थाएं हो। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना को नियंत्रित करने के लिए किल कोरोना अभियान का पूरी गंभीरता से संचालन किया जाए।