हजारों पेंशनरों को मिलेगी राहत
सरकार के इस फैसले के बाद वेतन वृद्घि का लाभ करीब 48 हजार पेंशनरों को मिलेगा। हालांकि, इस फायदा रिटायर्ड कर्मचारियों को इंक्रीमेंट और गेच्युटी का लाभ नहीं मिल सकेगा। अब अंतिम वेतन वृद्धि के हिसाब से ही पेंशन निर्धारित की जाएगी। सातवां वेतनमान लेने वाले कर्मचारी 30 जून या 31 दिसंबर को रिटायर्ड होते हैं तो जुलाई और जनवरी में दी जाने वाली सालाना वृद्धि का लाभ मिलेगा। सिर्फ उन्हीं कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा जो एक मई 2023 या उसके बाद रिटायर होंगे।
हाईकोर्ट ने सुनाया था फैसला
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए कर्मचारियों के पक्ष में फैसला दिया था। कोर्ट ने मामले में रिटायर्ड कर्मचारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि के लिए पात्र माना था। इसी फैसले के आधार पर वित्त विभाग ने रिटायर होने वाले कर्मचारियों को जुलाई और जनवरी में दी वाली वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ देने का फैसला किया है। इस फैसले के चलते सरकार पर लगभग 48.51 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा।