मध्य प्रदेश चिकित्सा विभाग की ओर से मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, 2 हजार 600 करोड़ की लागत से प्रदेश के अलग अलग जिलों में 10 मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे। ये कॉलेज सूबे के कटनी, टीकमगढ़, बालाघाट, धार, सीधी, खरगोन, पन्ना, बैतूल, भिंड और मुरैना जिले में बनाने की तैयारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें- नर्सिंग घोटाले पर राजधानी में हल्लाबोल, मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ FIR कराने सड़क पर उतरे कांग्रेसी अभी एमपी में 15 मेडिकल कॉलेज संचालित
आपको बता दें कि, मौजूदा समय में मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कुल 15 मेडिकल कॉलेज संचालित हैं। इनमें एमबीबीएस की 2400 सीटें है। इसके अंतर्गत भोपाल में AIIMS और गांधी मेडिकल कॉलेज, सागर, ग्वालियर, दतिया, खंडवा, रतलाम, शहडोल, विदिशा, छिंदवाड़ा, शिवपुरी, इंदौर, जबलपुर, सतना और रीवा में ये मेडिकल कॉलेज संचालित हैं। वहीं, अब 10 और नए कॉलेज खुलने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 25 हो जाएगी।