लगाया आरोप, योग्य होने के बावजूद किया बाहर
गांधी मेडिकल कॉलेज में जिन चार पदों पर भर्ती होनी थी उनमें प्रत्येक पद के लिए एक सैकड़ा से ज्यादा आवेदन आए थे। अस्पताल प्रबंधक के पद पर मात्र तीन उम्मीदवारों को पात्रता सूची में शामिल किया गया। इस पद के लिए अस्पताल प्रबंधन में डिग्री के साथ ही तीन साल का अनुभव अस्पताल प्रबंधक के तौर पर मांगा गया था। प्रक्रिया से बाहर किए गए उम्मीदवारों में विवेक गुप्ता, आदित्य पीपरे ने आरोप लगाया कि हमीदिया अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी की पुन: पदस्थापना करने के लिए योग्य होते हुए हमें बाहर किया गया है। अस्पताल प्रबंधक की भर्ती प्रक्रिया से बाहर किए गए उम्मीदवारों ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री चिकित्सा शिक्षा मंत्री, संभागायुक्त, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त के अलावा सीएम हेल्पलाइन में की है। आवेदकों ने मामले को न्यायालय में ले जाने की बात कही है।