scriptअस्पताल प्रबंधक के चार पद, आवेदन आए एक सैकड़ा से ज्यादा, तीन को पाया पात्र तो हंगामा | Gandhi Medical College Bhopal Latest News | Patrika News
भोपाल

अस्पताल प्रबंधक के चार पद, आवेदन आए एक सैकड़ा से ज्यादा, तीन को पाया पात्र तो हंगामा

जीएमसी : भर्ती में गड़बड़ी का आरोप, आवेदकों ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री, सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत, कोर्ट में ले जाएंगे मामला

भोपालDec 14, 2019 / 05:54 pm

praveen shrivastava

Gandhi Medical College Bhopal Latest News

अस्पताल प्रबंधक के चार पद, आवेदन आए एक सैकड़ा से ज्यादा, तीन को पाया पात्र तो हंगामा

भोपाल. राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में चल रही भर्तियों को लेकर गत दिवस आवेदकों ने जमकर हंगामा किया। आवेदकों का कहना था कि भर्तियों में गड़बड़ी की गई है। इसको लेकर आवेदकों ने जमकर हंगामा मचाया और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत भी की। जानकारी के मुताबिक जीएमसी में अस्पताल प्रबंधक, सहायक अस्पताल प्रबंधक, बायोमेडिकल इंजीनियर और उप पंजीयक के एक-एक पदों पर भर्ती होनी है। शुक्रवार को आवेदकों को दावे आपत्तियों के लिए बुलाया गया था। इस दौरान अस्पताल प्रबंधक के पद के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची से कई आवेदकों को बाहर किए जाने पर हंगामा हो गया। आवेदकों ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन द्वारा मांगी गई अर्हता को कई उम्मीदवार पूरा करते हैं। इसके बावजूद उन्हें प्रक्रिया से बाहर किया गया है।

लगाया आरोप, योग्य होने के बावजूद किया बाहर
गांधी मेडिकल कॉलेज में जिन चार पदों पर भर्ती होनी थी उनमें प्रत्येक पद के लिए एक सैकड़ा से ज्यादा आवेदन आए थे। अस्पताल प्रबंधक के पद पर मात्र तीन उम्मीदवारों को पात्रता सूची में शामिल किया गया। इस पद के लिए अस्पताल प्रबंधन में डिग्री के साथ ही तीन साल का अनुभव अस्पताल प्रबंधक के तौर पर मांगा गया था। प्रक्रिया से बाहर किए गए उम्मीदवारों में विवेक गुप्ता, आदित्य पीपरे ने आरोप लगाया कि हमीदिया अस्पताल में कार्यरत एक कर्मचारी की पुन: पदस्थापना करने के लिए योग्य होते हुए हमें बाहर किया गया है। अस्पताल प्रबंधक की भर्ती प्रक्रिया से बाहर किए गए उम्मीदवारों ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री चिकित्सा शिक्षा मंत्री, संभागायुक्त, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त के अलावा सीएम हेल्पलाइन में की है। आवेदकों ने मामले को न्यायालय में ले जाने की बात कही है।

Hindi News / Bhopal / अस्पताल प्रबंधक के चार पद, आवेदन आए एक सैकड़ा से ज्यादा, तीन को पाया पात्र तो हंगामा

ट्रेंडिंग वीडियो