मुख्य सचिव ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन होने पर कलेक्टर जिम्मेदार होंगे। एक साल से लंबित राजस्व मामलों को तेजी से निपटाने, प्रदेश में लगातार बारिश से खराब हुई फसलों का सर्वे कराने के साथ किसानों को राहत पहुंचाने के निर्देश भी उन्होंने दिए। प्रमुख सचिव ने कहा कि ‘आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के आयोजन में जनसमस्याओं के निराकरण को सर्वोच्च महत्व दिया जाए।
वॉट्सऐप पर न हो कलेक्टरी
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत देखने के लिए फील्ड पर जाएं। वॉट्सऐप पर मिल रही सूचनाओं के भरोसे न रहें। फील्ड में जाएंगे तो आमजन से जीवंत संपर्क होगा। यह भी पता चल सकेगा कि योजनाओं का क्रियान्वयन किस ढंग से हो रहा है। लोगों को लाभ मिल रहा है या नहीं।
ठेकेदारों का भुगतान हो तो बनें सड़कें
कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि बारिश में सड़कें खराब हो गईं हैं। ठेकेदारों का पिछला भुगतान अटका है। मुख्य सचिव ने सभी कलेक्टरों को निर्देश दिए कि खराब हुई सड़कों को दुरुस्त करने के लिए अभी पेच वर्क करा दिया जाए। नवम्बर अंत तक सड़क दुरस्त हो जाएं।
बांटीं गईं एक करोड़ मच्छरदानियां
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव पल्लवी जैन गोविल ने कहा कि जरूरी नहीं कि डेंगू, मलेरिया सिर्फ झुग्गी बस्ती इत्यादि में फैले। पिछली बार चार इमली और अरेरा कालोनी जैसे पॉश इलाकों में डेंंगू के लार्वा मिले थे। उन्होंने बताया एक करोड़ मच्छरदानी बांटी जा चुकी हैं।
ब्रांडेड बोतलबंद पानी की गुणवत्ता जांचेगा नगर निगम
अब शहर में बिक रहे बोतलबंद पानी की जांच नगर निगम करेगा। शनिवार को अपर आयुक्त मयंक वर्मा ने इसके लिए 4 सदस्यीय टीम गठित की। टीम फैक्ट्रियों में पानी की गुणवत्ता की जांच करेगी। यह कवायद प्रदेश सरकार द्वारा की जा रही मिलावट के खिलाफ चल रही कार्रवाई के तहत की जा रही है।
अब तक दूध, घी और अन्य डेयरी प्रोडक्ट्स की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई हो चुकी है। अब नगर निगम भोपाल ब्रांडेड बोतलबंद पानी की जांच करेगा। इसके लिए टीम में राकेश मिश्रा केमिस्ट, सिराज हसन केमिस्ट, एलबी पटेल लेबोरेटरी ऑपरेटर और महेश पटवर्धन लेबोरेटरी असिस्टेंट को शामिल किया गया है। नगर निगम के अपर आयुक्त मयंक वर्मा ने बताया कि शहर में छोटी दुकानों से लेकर सांची पार्लर, पानी की दुकान, हाथ ठेलों पर पाऊच की जांच की जाएगी।