scriptकर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, वेतनवृद्धि का आदेश दिया, वित्त विभाग ने फिर लगाया अड़ंगा | Finance department itself created hurdles by ordering salary hike for rangers | Patrika News
भोपाल

कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, वेतनवृद्धि का आदेश दिया, वित्त विभाग ने फिर लगाया अड़ंगा

MP Finance department DA Letter कर्मचारियों के वेतन पर वित्त विभाग की नजर ठहर गई लगती है।

भोपालOct 02, 2024 / 07:30 pm

deepak deewan

Finance department itself created hurdles by ordering salary hike for rangers

Finance department itself created hurdles by ordering salary hike for rangers

मध्यप्रदेश में कर्मचारियों के वेतन पर वित्त विभाग की नजर ठहर गई लगती है। वेतन में कटौती के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। यहां तक कि वित्त विभाग स्वयं के पूर्व के आदेशों तक को अनदेखा कर रहा है। प्रदेश के वन विभाग के वन क्षेत्रपालों के मामले में कुछ ऐसा ही हुआ है। वन क्षेत्रपालों यानि रेंजर को दो वेतनवृद्धि देने का आदेश खुद वित्त विभाग ने जारी किया, फिर इसमें अड़ंगा लगा दिया।
एमपी के वित्त विभाग ने 741 वन क्षेत्रपालों यानि रेंजरों से 20 करोड़ रुपए की ​रिकवरी निकाली है। प्रशिक्षण अवधि में दी गई दो वेतनवृद्धि को विभाग ने गलत ठहराते हुए रेंजरों से 45 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक की रिकवरी का नोटिस दिया गया है। रेंजर इसका विरोध कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : एमपी में दर्दनाक हादसा, 7 लोग डूबे, सगी बहनें, मामा-भांजा, मौसी-भांजी की मौत से पसरा मातम

इस बीच वन क्षेत्रपालों यानि रेंजरों से रिकवरी के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। हकीकत यह है कि वित्त विभाग ने ही रेंजरों को दो वेतनवृद्धि देने का आदेश दिया था। सन 1973 में जारी किए गए इस आदेश का वित्त विभाग का आधिकारिक पत्र भी सामने आया है। रेंजरों को दिए गए इस इंक्रीमेंट को वित्त विभाग के ही अधिकारी अब गलत ठहराकर रिकवरी का नोटिस दे रहे हैं।
वित्त विभाग के 1973 के आदेश में वेतन आयोग की अनुशंसा पर रेंजरों को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर दो वेतनवृद्धि देने के निर्देश दिए गए हैं। विडंबना तो यह है कि रेंजर वित्त विभाग का आदेश संबंधी पत्र वन अधिकारियों को भी दिखा चुके हैं पर इसके बावजूद रिकवरी का निर्देश यथावत बना हुआ है।
यह भी पढ़ें : मंदिर के अधिपति ने ही प्रसाद में मिलवाई चर्बी और मछली तेल, पंडित प्रदीप मिश्रा का बड़ा खुलासा

वित्त विभाग के आदेश के बाद ही तत्कालीन मुख्य वनसंरक्षक कार्यालय ने 18 सितंबर 1973 को रेंजरों को यह लाभ देने के निर्देश दिए थे। बता दें कि वित्त विभाग के निर्देश पर वन अधिकारियों से 1 जनवरी 2006 से 8 सितंबर 2014 तक दो वेतनवृद्धि का लाभ लेने वाले वन क्षेत्रपालों की संख्या और उनसे वसूली जाने वाली राशि की जानकारी मांगी गई है।

Hindi News / Bhopal / कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, वेतनवृद्धि का आदेश दिया, वित्त विभाग ने फिर लगाया अड़ंगा

ट्रेंडिंग वीडियो