scriptएमपी में सस्ते फ्लैट, डूपलेक्स की बहार, 5 हजार रेडी टू पजेशन प्रॉपर्टी के लिए लगी लाइन | Line for 5 thousand ready to possession flats and duplexes in Bhopal | Patrika News
भोपाल

एमपी में सस्ते फ्लैट, डूपलेक्स की बहार, 5 हजार रेडी टू पजेशन प्रॉपर्टी के लिए लगी लाइन

ready to possession flats and duplexes in Bhopal प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है।

भोपालOct 03, 2024 / 08:26 pm

deepak deewan

Line for 5 thousand ready to possession flats and duplexes in Bhopal

Line for 5 thousand ready to possession flats and duplexes in Bhopal

मध्यप्रदेश में प्रॉपर्टी का कारोबार लगातार तेजी से बढ़ रहा है। गणेशोत्सव से ही इसमें खासी बढ़ोत्तरी हो गई जोकि नवरात्रि के पहले तक जबर्दस्त उछाल में बदल गई। विशेषज्ञ बताते हैं कि प्रदेशभर के बड़े शहरों में 3 बीएचके फ्लैट और डूपलेक्स की सबसे ज्यादा मांग है। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर जैसे शहरों में लोग कवर्ड केंपस में मकान ढूंढ रहे हैं जबकि प्रदेश के मझौले और छोटे शहरों में भी बिल्डर्स की पौ बारह हो रही है। राजधानी भोपाल में तो प्रॉपर्टी खरीदने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी है। यहां सस्ते फ्लैट, डूपलेक्स की बहार सी आ गई है।
प्रदेश के साथ ही राजधानी भोपाल के रियल स्टेट कारोबार में इन दिनों जोरदार चमक देखी जा रही है। पितृपक्ष की वजह से पिछले 15 दिनों से प्रदेशभर की तरह राजधानी में भी रजिस्ट्री ऑफिस खाली थे। मकानों और जमीन की खरीद-फरोख्त में खासी कमी आ गई थी लेकिन नवरात्रि शुरू होते ही एक बार फिर कारोबार चमक उठा।
यह भी पढ़ें : एरियर पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ब्याज सहित राशि देने का जारी किया आदेश

भोपाल के परी बाजार, आईएसबीटी और बैरसिया के रजिस्ट्री ऑफिस में तो एकाएक ऐसी भीड़ बढ़ी कि वेटिंग क्यू में लोगों की लंबी लाइन लग गई। हर कोई संपत्तियों की खरीदी-बिक्री के लिए लालायित दिख रहा है। नवरात्रि में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए लोग पहले ही स्लॉट बुक करा चुके हैं।
property bazar bhopal
नामी बिल्डर्स बताते हैं कि शहर में करीब 5 हजार रेडी टू पजेशन फ्लैट, डूपलेक्स तैयार खड़े हैं। नवरात्रि में प्रॉपर्टी बाजार में करीब 500 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान है। बिल्डर्स के अनुसार फ्लैट, दुकान, डुपलेक्स और मकानों की करीब 5 हजार रेडी-टू-पजेशन रेंज तैयार है।
नवरात्रि से दीवाली तक बाजार में रौनक बनी रहेगी। अभी तक भोपाल के चारों पंजीयन दफ्तरों में रोज करीब सौ रजिस्ट्री हो रही थी जिसके बढ़कर 8 सौ तक पहुंच जाने का अनुमान है। नवरात्रि के पहले दिन 728 स्लाट खोले हैं। पंजीयन अधिकारी बताते हैं कि नवरात्रि पर स्लाट संख्या बढ़ाई जाएगी।

Hindi News / Bhopal / एमपी में सस्ते फ्लैट, डूपलेक्स की बहार, 5 हजार रेडी टू पजेशन प्रॉपर्टी के लिए लगी लाइन

ट्रेंडिंग वीडियो