लाड़ली बहना योजना में प्रदेशभर की महिलाओं को हर माह 1250 रुपए दिए जाते हैं। राखी के पर्व पर प्रदेश सरकार ने शगुन के तौर पर 250 रुपए की अतिरिक्त राशि भी महिलाओं के खातों में भेजी थी। लाड़ली बहना योजना में महिलाओं के खातों में हर माह की 10 तारीख को राशि डालने का प्रावधान है लेकिन कई बार इससे पहले भी मासिक किस्त डाल दी जाती है।
यह भी पढ़ें : एरियर पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, ब्याज सहित राशि देने का जारी किया आदेश
अक्टूबर के शुरुआती दिनों में ही नवरात्रि और दशहरा जैसे पर्व पड़ रहे हैं। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने इस बार लाड़ली बहना योजना की मासिक किस्त जल्द देने का निर्णय लिया है। इसके अंतर्गत योजना की अक्टूबर की किस्त 10 तारीख की बजाए 5 तारीख को ही खातों में डाल दी जाएगी।
5 अक्टूबर को दमोह के सिंग्रामपुर में प्रदेश की केबिनेट मीटिंग आयोजित की जा रही है। इसी बैठक में सीएम मोहन यादव प्रदेशभर की पात्र महिलाओं के खातों में लाड़ली बहना योजना की किस्त ट्रांसफर करेंगे। सीएम सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खातों में किस्त की राशि एक साथ ट्रांसफर करेंगे।