ये भी पढें- पुलिस ने कब्रिस्तान से निकाले जुड़वा बच्चों के शव, फिर री-क्रिएट किया मौत का सीन तापमान में गिरावट
राजधानी भोपाल का तापमान(MP Weather नवंबर महीने में 10 डिग्री से नीचे पहुंच चुका है। राजधानी के आलावा जबलपुर, शहडोल, पचमढ़ी, शाजापुर, अमरकंटक, मंडला, शिवपुरी, उमरिया और राजगढ़ में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम है। वहीँ कई शहरों में घना कोहरा लोगों को परेशान कर रहा है। इनमें ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया आदि कई जिलें शामिल है।
ये भी पढें- ऑनलाइन ठगी का नया तरीका Digital Arrest, ऐसे करें इसकी पहचान दिन का तापमान भी गिरा
इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में रातें तो ठंडी है ही, दिन में भी पारा 26 डिग्री(MP Weather) के आसपास पहुंच गया है। सम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों में प्रदेश में तेज ठंड का दौर देखने को मिलेगा।