script18 साल की उम्र में हाथ में थाम ली बंदूक, अब सरकार ने दिया पुरुस्कार | Dronacharya Award for international shooter Suma Shirur | Patrika News
भोपाल

18 साल की उम्र में हाथ में थाम ली बंदूक, अब सरकार ने दिया पुरुस्कार

16 साल के कॅरियर में 5 साल से दे रहीं मप्र अकादमी में ट्रेनिंग, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने खेल कोचिंग के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए नेशनल खेल अवार्ड समारोह में सम्मानित किया.
 
 
 

भोपालDec 08, 2022 / 03:48 pm

deepak deewan

dronacharya.png
भोपाल. अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज सुमा शिरूर ने निशानेबाजी में कई उपलब्धियां अर्जित की हैं. भारत की इस विख्यात निशानेबाज को पिछले दिनों राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने खेल कोचिंग के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए नेशनल खेल अवार्ड समारोह में सम्मानित किया. उन्हें द्रोणाचार्य अवॉर्ड दिया गया है। सुमा शिरूर को ये उपलब्धि यूं ही नहीं मिली है. उन्होंने सालों तक शूटिंग में पसीना बहाया और कई ओलंपियन और पैरालंपियन तैयार किए. उनके द्वारा प्रशिक्षित दर्जनों शूटर आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक बिखेरकर देश के लिए पदक और सम्मान हासिल कर रहे हैं.
सुमा पिछले पांच वालों से भोपाल स्थित मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में शूटर को ट्रेंड कर रही हैं. सुमा मप्र राज्य शूटिंग अकादमी की चीफ कोच हैं। उनसे ट्रेनिंग लेने यहां देशभर के शूटर आते हैं. मप्र राज्य शूटिंग अकादमी में सुमा थिरूर से ट्रेनिंग लेनेवाले दर्जनों शूटर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर रहे हैं।
शूटिंग में सुमा वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर चुकी हैं. उन्होंने सन 2004 में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में यह कारनामा किया था. इस चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर राइफल वर्ग के क्वालीफिकेशन में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी. सुमा ने शूटिंग की कोचिंग 2006 से शुरू की थी।
यहां तक पहुंचना आसान नहीं था
अवार्ड पाने के बाद सुमा ने पत्रिका को बताया कि यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। मैंने 1993 में 18 साल की उम्र से बंदूक हाथ में थामी थी। एक खिलाड़ी होने के बाद कोच के रूप में यह अवॉर्ड मिलना बड़े सम्मान की बात है। अब मेरी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। इससे मुझे आगे और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलेगी।

Hindi News / Bhopal / 18 साल की उम्र में हाथ में थाम ली बंदूक, अब सरकार ने दिया पुरुस्कार

ट्रेंडिंग वीडियो