scriptअब यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में लागू हुआ ड्रेस कोड, पहनने होंगे ये परिधान तो मिलेगी डिग्री | Dress code implemented in all universities during convocation | Patrika News
भोपाल

अब यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में लागू हुआ ड्रेस कोड, पहनने होंगे ये परिधान तो मिलेगी डिग्री

प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के आगे से होने वाले दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राएं भारतीय परिधान में डिग्रियां प्राप्त करेंगे…

भोपालOct 26, 2017 / 12:33 pm

दीपेश तिवारी

higher

university in mp, dress code in universities, dress code implemented in convocation of univercity, samanvay samiti of vishvavidyalaya of mp,higher education in mp, mp education news in hindi, latest hindi news bhopal

 

भोपाल। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के आगे से होने वाले दीक्षांत समारोह में छात्र-छात्राएं भारतीय परिधान में डिग्रियां प्राप्त करेंगे। कुलाधिपति, कुलपति सहित अन्य सभी भारतीय परिधान में रहेंगे।

इस प्रस्ताव को बुधवार को राजभवन में आयोजित विश्वविद्यालयों की समन्वय समिति की बैठक में मंजूरी मिल गई है। इसे तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश भी हो गए हैं। प्रदेश में अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय में ही भारतीय परिधान दीक्षांत समारोह में अनिवार्य किया गया था, लेकिन समन्वय समिति में हुए निर्णय के बाद अब सभी विश्वविद्यालयों को इसे लागू करना होगा। एकरूपता के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार अध्यादेशों और परिनियमों को एक साथ सभी विश्वविद्यालयों में लागू करने को कहा गया है। बुधवार को राजभवन में राज्यपाल प्रो. ओपी कोहली की अध्यक्षता में विश्वविद्यालयों की समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया सहित अधिकतर विवि के कुलपति शामिल रहे।

ये बनी सहमति
एकरूपता के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार अध्यादेशों और परिनियमों को एक साथ सभी विश्वविद्यालयों में लागू करने को कहा गया है। बुधवार को राजभवन में राज्यपाल प्रो. ओपी कोहली की अध्यक्षता में विश्वविद्यालयों की समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया सहित अधिकतर विवि के कुलपति शामिल रहे। सामान्य कोर्स निर्धारित अवधि की बाध्यता समाप्त करने पर सहमति बनी है, एनएसएस के पाठ्यक्रम को स्नातक स्तर पर इलेक्टिव विषय के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया। एनएसएस, योग एवं कौशल विकास को शामिल किया जाएगा।

इस तरह होगी भारतीय यूनिफार्म

महिलाओं के लिए साड़ी और पुरुषों के लिए कुर्ता पायजामा…

ऑफ व्हाइट जैकेट व उत्तरीय (गमछा जो बटन से जैकेट में लगाया जाएगा) गोल्डन : कुलाधिपति सहित अन्य मंचासीन महानुभावों के लिए ।
यलोईश क्रीम जैकेट व उत्तरीय मेरून : कार्यपरिषद सदस्यों के लिए।
यलोईश क्रीम जैकेट व उत्तरीय रॉयल ब्लू: संकाय अध्यक्षों के लिए।
यलोईश क्रीम जैकेट व उत्तरीय ग्रे : एकेडमिक काउंसिल एंव मेंबर ऑफ कोर्ट के लिए। गोल्डन ब्राउन जैकेट व उत्तरीय पीएचडी एमफिल के लिए क्रीम, स्नातकोत्तर के लिए लेमन यलो, स्नातक के लिए ऑरेन्ज।

Hindi News / Bhopal / अब यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में लागू हुआ ड्रेस कोड, पहनने होंगे ये परिधान तो मिलेगी डिग्री

ट्रेंडिंग वीडियो