ये बनी सहमति
एकरूपता के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट के आधार अध्यादेशों और परिनियमों को एक साथ सभी विश्वविद्यालयों में लागू करने को कहा गया है। बुधवार को राजभवन में राज्यपाल प्रो. ओपी कोहली की अध्यक्षता में विश्वविद्यालयों की समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया सहित अधिकतर विवि के कुलपति शामिल रहे। सामान्य कोर्स निर्धारित अवधि की बाध्यता समाप्त करने पर सहमति बनी है, एनएसएस के पाठ्यक्रम को स्नातक स्तर पर इलेक्टिव विषय के रूप में शामिल करने का निर्णय लिया। एनएसएस, योग एवं कौशल विकास को शामिल किया जाएगा।
इस तरह होगी भारतीय यूनिफार्म
महिलाओं के लिए साड़ी और पुरुषों के लिए कुर्ता पायजामा…
ऑफ व्हाइट जैकेट व उत्तरीय (गमछा जो बटन से जैकेट में लगाया जाएगा) गोल्डन : कुलाधिपति सहित अन्य मंचासीन महानुभावों के लिए ।
यलोईश क्रीम जैकेट व उत्तरीय मेरून : कार्यपरिषद सदस्यों के लिए।
यलोईश क्रीम जैकेट व उत्तरीय रॉयल ब्लू: संकाय अध्यक्षों के लिए।
यलोईश क्रीम जैकेट व उत्तरीय ग्रे : एकेडमिक काउंसिल एंव मेंबर ऑफ कोर्ट के लिए। गोल्डन ब्राउन जैकेट व उत्तरीय पीएचडी एमफिल के लिए क्रीम, स्नातकोत्तर के लिए लेमन यलो, स्नातक के लिए ऑरेन्ज।