रियूजेबल वॉटर बोतल
गर्मी के मौसम में प्यास ज्यादा लगती है इसलिए पानी की बोतल ऐसी चुनें, जो रियूजेबल हो। केवल एक बार में ही प्रयोग करके फेंक दी जाने वाली बोतलें आपकी सुविधा के लिए तो सही रहती हैं लेकिन ये पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं। प्लास्टिक की बजाय आप स्टील की बोतलों का प्रयोग करें।
प्लास्टिक पैकिंग वाले फूड
ऐसे खाद्य पदार्थों को खरीदने से बचें, जो कि प्लास्टिक पैकिंग में उपलब्ध हों। इस तरह की अनावश्यक पैकिंग की बजाय आप चावल, दाल, पास्ता आदि को खुला खरीद सकते हैं। इससे आपके पैसों की भी बचत हो जाएगी। इसके अलावा मेटल के कैन और कार्डबोर्ड के बॉक्स में भी प्लास्टिक की कोटिंग होती है। इसलिए कांच के जार वाले सामान को खरीदें।
डिब्बाबंद जूस से बचें
ऐसे जूस जो कि प्लास्टिक की बोतलों या जार में आते हों उन्हें पीने से बचना चाहिए। प्लास्टिक के कप वाले दही को मार्केट से लाने की बजाय अपने घर में ठंडा, स्वादिष्ट और स्वच्छ दही जमाएं।