scriptतो क्या जनवरी से नहीं मिलेगी पेंशन…पेंशनर हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर | Digital life certificate is compulsory to get pension | Patrika News
भोपाल

तो क्या जनवरी से नहीं मिलेगी पेंशन…पेंशनर हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर

यदि आप भी पेंशनर हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ें, नहीं तो नए साल में आपको हो जाएगा बड़ा नुकसान

भोपालJan 01, 2017 / 05:01 pm

sanjana kumar

epfo,bhopal,mp

epfo,bhopal,mp

भोपाल। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन खाते में जमा होने वाली आपकी पेंशन जनवरी से बंद हो सकती है। दरअसल डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट को लेकर पेंशनरों के साथ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का टेंशन भी बढ़ गया है। 

दो महीने में मात्र 26 हजार सर्टिफिकेट ही बन पाए हैं। जबकि अभी लाखों पेंशनरों के सर्टिफिकेट जमा होना बाकी है। इन लाखों लोगों के पास केवल सप्ताह भर का समय है, इस समय सीमा में ही ये ऑनलाइन सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।


डिजीटल इंडिया मुहिम के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के पिछडऩे की आशंका गहरा गई है। नोटबंदी लागू होने के बाद बैंकों में मची अफरा-तफरी के कारण कर्मचारी भविष्य निधि संगठन का यह प्रोजेक्ट धीमा पड़ गया है। 

विभाग ने नवंबर-दिसंबर में सभी पेंशनरों के डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने संबंधित बैंकों को हिदायत दी थी। दिसंबर बीत जाने के बावजूद अब तक केवल 15 फीसदी लोगों के ही सर्टिफिकेट बन पाए हैं। इससे करीब डेढ़ लाख लोगों की पेंशन पर खतरा मंडराने लगा है।


अकेले भोपाल में 25 हजार से ज्यादा पेंशनर

राजधानी में 25 हजार से ज्यादा पेंशनर हैं। यहां भी दिसंबर बीतने तक केवल 4361 लोगों के सर्टिफिकेट ही बन पाए हैं। प्रदेश के अन्य क्षेत्रीय कमिश्नर कार्यालयों का भी यही हाल है। औसत निकालें, तो अब तक कुल 15 फीसदी लोगों के सर्टिफिकेट तैयार हो पाए हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि 30 दिसंबर को इस साल का अंतिम कामकाजी दिन था। दो महीने में मात्र 15 फीसदी सर्टिफिकेट ही बन पाए, तो 15 दिन में करीब डेढ़ लाख सर्टिफिकेट बन पाना मुश्किल है।


बैंकों ने नहीं दिया ध्यान

पीएफ महकमे में अब तक सभी पेंशनर जिंदा होने का प्रमाण मेन्युअल ही जमा करते आए हैं। इस बार इसे डिजीटल स्वरूप में मांगा गया है। यह सर्टिफिकेट पीएफ कार्यालय, संबंधित बैंक एवं एमपी ऑन लाइन के कियोस्क पर भी बनाए जाने की व्यवस्था की गई है। लेकिन डिजीटल इंडिया की मुहिम में पिछडऩे के कारण इसके लिए अब ईपीएफ ने बैंकों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। पेंशनरों की शिकायत है कि बैंकों के जिम्मेदार उनके डिजीटल सर्टिफिकेट को लेकर कोई इंट्रेस्ट नहीं ले रहे।

प्रदेशभर में लाखों पेंशनर 15 फीसदी ने ही बनवाए सर्टिफिकेट 
प्रदेश में 1 लाख 70 हजार पेंशनर मौजूद हैं। इस तरह करीब 15 फीसदी लोगों के सर्टिफिकेट ही बन पाए। 

* भोपाल – 4361
* इंदौर – 5766
* सागर- 4000
* ग्वालियर- 2950
* उज्जैन – 6562 
* जबलपुर- 3 हजार 954 


नहीं तो अटक जाएगी पेंशन
सूत्रों के मुताबि यदि पेंशनर अपना डिजीटल लाइफ सर्टिफिकेट देश में किसी भी पीएफ कार्यालय जाकर जरूरी दस्तावेज देकर बनवा कर समय पर जमा कर दें तो ठीक है अन्यथा उनकी पेंशन इसी माह से मिलना बंद हो जाएगी। 

Hindi News / Bhopal / तो क्या जनवरी से नहीं मिलेगी पेंशन…पेंशनर हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर

ट्रेंडिंग वीडियो