scriptबच्चों में तेजी से फैल रहा जानलेवा जापानी बुखार, पैरेंट्स के लिए सरकार की अहम सलाह | Deadly Japani Bukhar Fever spread rapidly among children government important advice for parents | Patrika News
भोपाल

बच्चों में तेजी से फैल रहा जानलेवा जापानी बुखार, पैरेंट्स के लिए सरकार की अहम सलाह

जापानी बुखार से बच्चों की जान को खतरा, सरकार ने 1 से 15 साल तक के बच्चों के माता-पिता को तुरंत वैक्सीन लगवाने की सलाह दी है।

भोपालFeb 15, 2024 / 07:36 pm

Faiz

news

बच्चों में तेजी से फैल रहा जानलेवा जापानी बुखार, पैरेंट्स के लिए सरकार की अहम सलाह

 

बच्चों के लिए बेहद खतरनाक वायरल जापानी बुखार के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। इसे लेकर मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है। सरकार ने अब छोटे बच्चों के सभी माता पिता को सलाह दी है कि जल्द से जल्द वो अपने बच्चों को इसका वैक्सीन लगवाएं। मध्य प्रदेश के 4 जिलों में वैक्सीन लगाने के लिए अभियान शुरू होने जा रहा है। ‘जापानी बुखार’ से बच्चों की रोकथाम के लिए आने वाली 27 फरवरी 2024 से टीकाकरण सारणी में इसका टीका जुड़ जाएगा। इसे जे.ई. (जापानी एन्सेफलाइटिस) भी कहा जाता है।


आपको बता दें कि, ये वैक्सीनेशन कैंपेन मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर जिले के साथ साथ चार जिलों में शुरू किया जाएगा। जिसमें इंदौर, भोपाल, सागर और नर्मदापुरम जिले शामिल हैं। इसके पूर्व विदिशा और रायसेन जिले में ये अभियान पहले ही चलाया जा चुका है। जहां अब नियमित टीकाकरण में भी ये टीका दिया जाने लगा है।

 

यह भी पढ़ें- गर्ल्स हॉस्टल में फांसी के फंदे पर लटकी मिली नाबालिग छात्रा की लाश, फैली सनसनी


देश में सबसे ज्यादा केस यूपी में

आपको बता दें कि देशभर में ‘जापानी बुखार’ के सबसे सबसे ज्यादा मामले एमपी से सटे राज्य उत्तर प्रदेश में सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश में भी ‘जापानी बुखार’ के के केस रिपोर्ट किए जा चुके हैं। अभियान के अंतर्गत ये टीका 1 से 15 साल तक के बच्चों को लगाया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें- ये क्या ! पार्टी छोड़ भाजपा में गए नेताजी तो कांग्रेस ने मनाया जश्न, जमकर हुई आतिशबाज़ी


क्या है जापानी बुखार ?

जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है कि ये जापानी दिमागी बुखार है, इससे संक्रमित होने पर बच्चे को फिट्स आने लगते हैं, बेहोशी होती है और अत्यंत गंभीर स्थिति में मृत्यु भी हो सकती है।


12 बीमारियों से मिलेगी सुरक्षा

इस वायरल बीमारी से बचने का सबसे सुरक्षित उपाय वैक्सीनेशन है। शुरुआत में सभी टीकाकरण केन्द्रों पर सामुदायिक स्तर पर टीकाकरण किया जाएगा और फिर नियमित टीकाकरण सारणी में ये टीका जुड़ जाएगा। इसके साथ ही पहले टीकाकरण के माध्यम से बच्चों को 11 बीमारियों से सुरक्षा मिलती थी, जो अब बढ़कर 12 बीमारियों से सुरक्षा मिलेगी। सभी परिजन से अपील कि गई है वे अपने 1 से 15 साल के बच्चों को इस बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए जे.ई. का टीका जरूर लगवाएं।

Hindi News / Bhopal / बच्चों में तेजी से फैल रहा जानलेवा जापानी बुखार, पैरेंट्स के लिए सरकार की अहम सलाह

ट्रेंडिंग वीडियो