script#CoronaWarrior : सीएसपी और डिप्टी कलेक्टर ने टाली अपनी शादी, बोले- ‘अब तो कोरोना से जंग जीतकर ही लेंगे सात फेरे’ | CSP Vikas pandey deputy collector Amrita garg CoronaWarrior story | Patrika News
भोपाल

#CoronaWarrior : सीएसपी और डिप्टी कलेक्टर ने टाली अपनी शादी, बोले- ‘अब तो कोरोना से जंग जीतकर ही लेंगे सात फेरे’

विदिशा के सीएसपी विकास पांडे और उनकी होने वाली जीवनसंगिनी सागर की डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग ने मिसाल पैश की। दोनो ही अधिकारियों ने कोरोना से लड़ाई लड़ने के चलते अपनी शादी कैंसिल कर दी।

भोपालMay 06, 2020 / 11:28 am

Faiz

#CoronaWarrior

#CoronaWarrior : सीएसपी और डिप्टी कलेक्टर ने टाली अपनी शादी, बोले- ‘अब तो कोरोना से जंग जीतकर ही लेंगे सात फेरे’

भोपाल/ एक तरफ जहां देशभर में कोरोना वायरस तेजी से अपने पांव पसार रहा है। वहीं, कई ऐसे कर्मवीर भी हैं, जिनके हौसले के आगे ये वैश्विक महामारी पस्त पड़ती नज़र आती है। वैसे तो इन कर्मवीरों की लिस्ट काफी लंबी है, लेकिन पुलिस और प्रशासन इनमें सबसे अहम भूमिका में हैं। अपनी जिम्मेदारी को मुस्तैदी से निभाने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए न तो इन लोगों को अपनी जान की परवाह है और न ही अपनी खुशियों की। ऐसी ही एक मिसाल पैश की विदिशा के सीएसपी विकास पांडे और उनकी होने वाली जीवनसंगिनी सागर की डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग ने। दोनो ही अधिकारियों ने कोरोना से लड़ाई लड़ने के चलते अपनी शादी कैंसिल कर दी। साथ ही, ये निर्णय भी लिया कि, कोरोना से जंग जीतकर ही वो विवाह करेंगे।

 

पढ़ें ये खास खबर- #CoronaWarrior : 8 साल की उम्र में बड़ा हौसला, कोरोना संकट में लोगों की मदद के लिए SDM को सौंपी गुल्लक


कर्तव्य के आगे खुशियों के बलिदान पर दोनो की सेहमति

#CoronaWarrior

विदिशा के सीएसपी विकास पांडे और उनकी होने वाली जीवनसंगिनी सागर की डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग ने देश और दुनिया के सामने एक बड़ा उदाहरण पैश किया है। दोनों की शादी के लिए 4 मई की तारीख तय की जा चुकी थी। हालांकि, अब दोनो ही अधिकारियों का कहना है कि, उनके लिए सबसे ज्यादा जरूरी लोगों को संक्रमण से बचाने का प्रयास करना है। ऐसे में अपनी ड्यूटी और कर्तव्य के चलते अपनी खुशियों को कुछ दिनों के लिए टाल रहे हैं। दोनों का कहना है कि, अगर हम चाहते तो, चार लोगों को बुलाकर भी शादी कर सकते थे, लेकिन वो अपनी खुशियों की खातिर किसी की जान जोखिम में नहीं डालना चाहते।

 

#CoronaWarrior : ये हैं COVID-19 के सुपरहीरो, इनके बिना कोरोना से नहीं जीती जा सकती जंग

[typography_font:14pt;” >मार्च तक हो चुकी थीं शादी की पूरी तैयारियां

अमृता के मुताबिक, परिवार ने उनकी और विकास की शादी 17 नवंबर 2019 को तय कर दी थी। इसी दिन उनकी सगाई भी हुई थी। 4 मई को सतना से शादी होना तय थी। सगाई के बाद से ही घर में शादी की तैयारियां शुरु हो गई थीं। लॉकडाउन के पहले ही घर में कपड़ों की खरीदी से लेकर सभी जरूरी सामान ले लिया गया था। लेकिन, लॉकडाउन चलते तैयारियां थम गईं और फिर लॉकडाउन की तारीख और कोरोना के संक्रमित जैसे-जैसे बढ़ते गए, हम दोनों काम और ड्यूटी में उतने ही व्यस्त हो गए। जब शादी की तारीख नजदीक आई, तो हम दोनो ने ही शादी की तारीख आगे बढ़ाने पर फैसला लिया। हमारे इस फैसले का दोनो परिवारों ने भी सम्मान किया, क्योंकि हमारे लिए अपनी खुशियों से अपने फर्ज को पूरा करना अहम है।

 

पढ़ें ये खास खबर- #CoronaWarrior : जिसे विदा होकर जाना था ससुराल, उसने कोरोना संकट के बीच जन सेवा को चुना


हर दिन 17 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं दोनों

#CoronaWarrior

वहीं, दूसरी तरफ विदिशा सीएसपी विकास पांडेय के मुताबिक, शादी की नई तारीख को लेकर फिलहाल परिवारों द्वारा कुछ तय नहीं किया गया है। उनका कहना है कि, फिलहाल, जिस तरह के हालात हैं उनमें वो सुबह 7 बजे घर से निकलते हैं तो रात 12 बजे ही घर पहुंचते हैं। इसलिए किसी से भी बात करने का समय नहीं है। विकास के मुताबिक, उन्होंने और उनकी संगिनी ने ये तय किया है कि, ‘अब जब तक कोरोना को हरा नहीं देंगे, तब तक सात फेर नहीं लेंगे।’

Hindi News / Bhopal / #CoronaWarrior : सीएसपी और डिप्टी कलेक्टर ने टाली अपनी शादी, बोले- ‘अब तो कोरोना से जंग जीतकर ही लेंगे सात फेरे’

ट्रेंडिंग वीडियो