scriptकोरोना विस्फोट-एमपी में 5 हजार से अधिक संक्रमित, 24 घंटे में दो की मौत, जानें सभी जिलों की स्थिति | Corona explosion - 5 thousand infected in MP, two death in 24 hours | Patrika News
भोपाल

कोरोना विस्फोट-एमपी में 5 हजार से अधिक संक्रमित, 24 घंटे में दो की मौत, जानें सभी जिलों की स्थिति

संक्रमित हुए लोगों की संख्या ने 5 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है, आश्चर्य की बात तो यह है कि अब कोरोना से लोगों की मौत भी होने लगी है, पिछले 24 घंटे में एमपी में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो चुकी है।

भोपालJan 09, 2022 / 09:55 am

Subodh Tripathi

कोरोना विस्फोट-एमपी में 5 हजार से अधिक संक्रमित, 24 घंटे में दो की मौत, जानें सभी जिलों की स्थिति

कोरोना विस्फोट-एमपी में 5 हजार से अधिक संक्रमित, 24 घंटे में दो की मौत, जानें सभी जिलों की स्थिति

भोपाल. मध्यप्रदेश में एक बार फिर से कोरोना का कोहरम मचता नजर आ रहा है, कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या ने 5 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है, आश्चर्य की बात तो यह है कि अब कोरोना से लोगों की मौत भी होने लगी है, पिछले 24 घंटे में एमपी में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि इससे पहले भी चार पांच लोगों की मौत दिसंबर और जनवरी माह की शुरूआत में कोरोना से हो चुकी है, ऐसे में मौत का आंकड़ा भी बढऩे लगा है, ऐसे में अब बेहद जरूरी है कि लापरवाही नहीं बरतें और संक्रमित होने से बचने के लिए सभी जतन शुरू कर दें।

24 घंटे में इन जिलों में भी हुए संक्रमित
मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना संक्रमित लोगों के आकड़े चिंताजनक हैं, इंदौर में 618, भोपाल 347, ग्वालियर 111, जबलपुर में 96, उज्जैन में 65, विदिशा 39, सागर 36, रतलाम 24, दमोह 23, सिंगरोली 18, शहडोल 17, दतिया 16, खंडवा 16, मुरैना 16, धार 15, बैतूज 12, बुरहानपुर 9, छिंदवाड़ा 9, खरगौन 8, रीवा 8, शिवपुरी 8, नरसिंहपुर 7, सिवनी 6, उमरिया 6, गुना 5, सतना 5, झाबुआ 4, राजगढ़ 4, श्योपुर 4, बड़वानी 3, होशंगाबाद 3, नीमच 3, मंदसौर 2, अनुपपुर 2, सीहोर 2, शाजापुर, बालाघाट, अलीराजपुर, अशोकनगर में एक-एक नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इन आंकड़ों को देखकर साफ नजर आ रहा है कि एमपी में शायद ही कोई ऐसा जिला बचा हो, जहां संक्रमण नहीं पहुंचा हो, इसलिए अब सतर्क रहना बहुत जरूरी है।

 


5 हजार पार हुए एक्टिव केस
एमपी में पिछले 24 घंटे में एक्टिव केसों की संख्या 5038 हो गई है। वहीं करीब 24219693 लोगों के सैंपल अभी तक लिए जा चुके हैं, इनमें से 799287 लोग संक्रमित निकले हैं, जिसमें से करीब 783713 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 166 संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं।

यह भी पढ़ें : चौकीदार बनने के लिए पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं की लगी लाइन


इंदौर- भोपाल और जबलपुर में कोरोना से मौत
पिछले 24 घंटे में मध्यप्रदेश में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है, जिसमें एक भोपाल और एक जबलपुर से है। इससे चंद दिन पहले ही दिसंबर और जनवरी माह में इंदौर से करीब चार ओर भोपाल में एक मौत दर्ज हुई थी, इस प्रकार हालही कोरोना से मरने वालों की संख्या का आंकड़ा भी 7 हो गया है। वहीं अभी तक एमपी में कोरोना से करीब 10536 लोगों की मौत हो चुकी है।


बच्चे भी हो रहे संक्रमित
कोरोना से संक्रमित हो रहे लोगों में करीब तीन दर्जन से अधिक बच्चे भी शामिल है, इनमें एक 6 माह की बच्ची भी बताई जा रही है, पिछले दो दिनों में आंकड़ों पर नजर डाले तो करीब पांच दर्जन यानी 60 से अधिक बच्चे भी संक्रमित हुए हैं।

Hindi News / Bhopal / कोरोना विस्फोट-एमपी में 5 हजार से अधिक संक्रमित, 24 घंटे में दो की मौत, जानें सभी जिलों की स्थिति

ट्रेंडिंग वीडियो