scriptकृषि उपभोक्ताओं को सिंचाई के लिए अस्थाई सिंचाई पम्प कनेक्शन की दरें तय | Connection rates fixed for irrigation to agricultural consumers | Patrika News
भोपाल

कृषि उपभोक्ताओं को सिंचाई के लिए अस्थाई सिंचाई पम्प कनेक्शन की दरें तय

सिंगल फेस एक एचपी कनेक्शन पर अब 4222 के स्थान पर देना होगा 1843 रुपए

भोपालNov 08, 2021 / 11:46 pm

दीपेश अवस्थी

भोपाल। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कृषि उपभोक्ताओं के लिए अस्थाई सिंचाई पम्प कनेक्शन हेतु बिजली दरें घोषित कर दी हैं। कंपनी द्वारा जारी दरों के अनुसार अब ग्रामीण क्षेत्र के कृषि पंप उपभोक्ताओं को तीन माह हेतु सिंगल फेज एक एचपी कृषि पंप कनेक्शन के लिए फिक्स चार्ज इनर्जी चार्ज सहित 4222 रुपए के स्थान पर अब 1843 रुपए का ही भुगतान करना होगा।
इसी प्रकार थ्री फेज अस्थाई कृषि पंप कनेक्शन को तीन माह के लिए फिक्स चार्जए इनर्जी चार्ज सहित 4879 रुपए की राशि देना होगी। ये दरें तीन माह के लिए निर्धारित हैं। यह बिजली कंपनी के अधिकार क्षेत्र में आने वाले भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों के लिए हैं।
कंपनी ने कहा है कि अस्थाई कृषि पंप कनेक्शन के लिए कृषि उपभोक्ताओं को वर्ष 2021-22 हेतु जारी टैरिफ आदेश के अनुसार कम से कम तीन माह का अग्रिम भुगतान कंपनी में जमा कराना अनिवार्य है। ऐसे उपभोक्ता जिनके पंप कनेक्शन पर उचित रेटिंग का कैपेसिटर लगा हुआ है उनसे कैपेसिटर सरचार्ज का भुगतान कंपनी द्वारा नहीं लिया जाएगा।
नियामक आयोग द्वारा जारी टैरिफ के अनुसार दरें –

कंपनी ने बताया है कि मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी टैरिफ आदेश के अनुसार अस्थाई कृषि पंप की दरों का निर्धारण किया गया है एवं त्रैमासिक आधार पर एमपी पॉवर मैनेजमेंट कंपनी जबलपुर द्वारा ईंधन प्रभार की गणना की जाएगी। कंपनी द्वारा अस्थाई कृषि पंप कनेक्शन हेतु जारी दरें 1 नवंबर 2021 से प्रभावशील होंगी।
हार्सपावर —- थ्री फेज हेतु देय राशि (तीन माह हेतु)
3 एचपी —- 4879
5 एचपी —- 7994
7.5/8 एचपी —- 12668
10 एचपी —- 15784

हार्सपावर —- सिंगल फेज हेतु देय राशि (तीन माह हेतु)
1 एचपी —- 1843
2 एचपी —- 3480
3 एचपी —- 5118

Hindi News / Bhopal / कृषि उपभोक्ताओं को सिंचाई के लिए अस्थाई सिंचाई पम्प कनेक्शन की दरें तय

ट्रेंडिंग वीडियो