scriptसीएम मोहन यादव की तारीफ करते नहीं थक रहे कांग्रेस विधायक, पार्टी ने किया किनारा | Congress MLA Abhay Mishra of Semaria in Rewa district praised CM Mohan Yadav | Patrika News
भोपाल

सीएम मोहन यादव की तारीफ करते नहीं थक रहे कांग्रेस विधायक, पार्टी ने किया किनारा

MLA Abhay Mishra Semaria मध्यप्रदेश में जहां कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और अन्य नेता सीएम मोहन यादव पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते वहीं पार्टी के ही एक विधायक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे।

भोपालNov 18, 2024 / 06:24 pm

deepak deewan

MLA Abhay Mishra Semaria

MLA Abhay Mishra Semaria

मध्यप्रदेश में जहां कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी और अन्य नेता सीएम मोहन यादव पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते वहीं पार्टी के ही एक विधायक उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। कांग्रेस के ये विधायक सीएम मोहन यादव को न केवल अच्छा आदमी बता रहे हैं बल्कि यह भी कह रहे हैं कि वे गलत बातों का समर्थन नहीं करते। रीवा जिले के सेमरिया के कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के मुताबिक मुख्यमंत्री स्पष्ट बातें करते हैं। रविवार को सेमरिया हत्याकांड के संबंध में बुलाई गई पत्रकार वार्ता में कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सीएम की तारीफों के पुल बांधे। हालांकि पार्टी ने उनके बयान को निजी विचार बताकर विधायक से किनारा करने की कोशिश की है।
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सीएम डॉ. मोहन यादव की खुलकर प्रशंसा की है। विधायक अभय मिश्रा ने कहा है- “मुख्यमंत्री मोहन यादव अच्छे आदमी हैं। विधानसभा में भी उन्हें देखा है। पहले के मुख्यमंत्री ड्रामेबाज थे, पर सीएम मोहन यादव ऐसे नहीं हैं। वे स्पष्ट बात करते हैं। मुंह से थोड़े कड़क हैं पर गलत कामों में इंवॉल्व नहीं रहते।
यह भी पढ़ें: 38 हजार गांवों के नक्शे बदले, एमपी में आर्थिक परिवर्तन के लिए सरकार की बड़ी कवायद

हालांकि विधायक अभय मिश्रा ने सेमरिया कांड का जिक्र करते हुए सीएम मोहन यादव के कार्यालय के सामने धरने पर बैठने का भी ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मैं पीड़ित परिवार को जब तक न्याय नहीं दिला दूं, तब तक चैन से नहीं बैठूंगा। उन्होंने स्थानीय बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश को यह पता होना चाहिए कि रीवा में क्या हो रहा है।कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने सेमरिया हत्याकांड पर पुलिस पर स्थानीय बीजेपी नेताओं के दबाव में उचित कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।
11 नवंबर को युवक अजय केवट की सेमरिया बाजार में पुरानी रंजिश को लेकर हत्या कर दी गई थी। युवक की हत्या के बाद रात में परिजनों ने धरना-प्रदर्शन किया था। परिजनों ने आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की थी। विधायक अभय मिश्रा के मुताबिक मामला अब तक न्यायालय में पेश हो जाना चाहिए था, लेकिन जानबूझकर ऐसा नहीं किया जा रहा है। पीड़ित परिवार को केस दबाने के लिए 1 लाख रुपए का लालच दिया गया। आरोपी सत्ता पक्ष से जुड़े हैं इसलिए पुलिस कार्रवाई नहीं करना चाहती।
कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा द्वारा सीएम मोहन यादव की प्रशंसा को कांग्रेस ने उनके निजी विचार बताकर किनारा करने की कोशिश की। महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कविता पांडेय ने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री मोहन यादव के कार्यों से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं है। विधायक अभय मिश्रा ने सीएम को लेकर जो बातें कहीं, वह उनका निजी बयान हो सकता है।

Hindi News / Bhopal / सीएम मोहन यादव की तारीफ करते नहीं थक रहे कांग्रेस विधायक, पार्टी ने किया किनारा

ट्रेंडिंग वीडियो