मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात के जदौरान सीएम शिवराज ने कहा कि, महिला सशक्तीकरण की मिसाल पेश करने के लिए मध्य प्रदेश की बेटी मुस्कान रघुवंशी कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकली हैं। सीएम चौहान ने मुस्कान रघुवंशी को सफल यात्रा के लिए अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं। आपको बता दें कि, इस दौरान सीएम निवास पर मध्य प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- 11 दिन में तीसरी बार 3 हजार करोड़ का कर्ज ले रही सरकार, 3 लाख करोड़ से ज्यादा कर्जदार हो चुकी सरकार
सीएम ने मुलाकात के क्षण किया ट्वीट
इस संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, मुख्यमंत्री सिवराज सिंह चौहान ने आज निवास पर महिला सशक्तीकरण की मिसाल पेश करने कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकली प्रदेश की बेटी मुस्कान रघुवंशी से भेंट कर सफल यात्रा के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।
24 दिन में तय करेंगी कश्मीर से कन्याकुमारी का सफर
कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा पर निकली मध्य प्रदेश के अशोक नगर की रहने वाली बेटी मुस्कान रघुवंशी ने 1 फरवरी को 2023 को कश्मीर से 15 किलो मीटर दूर स्थित सीआरपीएफ कैंप से यात्रा की शुरुआत की है। वो आगामी 24 फरवरी तक कन्याकुमारी पहुंचकर अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगी। मुस्कान का उद्देश्य साइकिलिंग से उन बेटियों को ये बताना है कि, आप सपने देखें और उन्हें पूरा करें। किसी के दबाव में न आएं। उल्लेखनीय है कि, मुस्कान भारत की पहली बेटी हैं, जिन्होंने इससे पहले नर्मदा नदी (3200 किमी) की परिक्रमा 19 दिन में साइकिल से पूरी की थी।
यह भी पढ़ें- गर्ल्स हॉस्टल की छात्राएं बोलीं- रात होते ही दिखता है अजीब साया, कभी खिड़कियां बजाता तो कभी अंदर झांकता है
रोज चलाती हैं डेढ़ सौ किमी साइकिल
मुस्कान एक दिन में 150 किमी साइकिल चला रही हैं। उनके पीछे कार चल रही है, जिसमें उनके दो भाई और मामा साथ हैं। मुस्कान ने बताया कि, ‘मैं पीएससी की तैयारी कर रही थी। कोविड पीरियड में घर आ गई। तब थोड़ा फैटी हो गई तो साइकिलिंग शुरू की। तब लोगों ने मुझ पर कमेंट किए। इस पर उनकी सोच बदलने और बेटियों को उनके सपने पूरे करने के उद्देश्य से मैं राइड ग्रुप से जुड़ी और फिर मिशन बढ़ता चला गया। मैं कई यात्राएं कर चुकी हूं।’