scriptचुनावी साल में एक्शन मोड में आए शिवराज : मंत्री – अफसरों की बैठक में दिये अहम निर्देश | cm Shivraj important instruction given in ministers officers meeting | Patrika News
भोपाल

चुनावी साल में एक्शन मोड में आए शिवराज : मंत्री – अफसरों की बैठक में दिये अहम निर्देश

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं, विकास कार्यों और रोजगार के कार्यों को लेकर चर्चा की।

भोपालJan 02, 2023 / 08:28 pm

Faiz

News

चुनावी साल में एक्शन मोड में आए शिवराज : मंत्री – अफसरों की बैठक में दिये अहम निर्देश

चुनावी साल के शुरु होते ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन में दिखाई देने लगे हैं। इसी के चलते सोमवार को मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी मंत्रियों और अधिकारियों की अहम समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं, विकास कार्यों और रोजगार के कार्यों को लेकर चर्चा की। सीएम शिवराज ने मंत्रियों और अधिकारियों को एक साथ समन्वय बनाकर काम करने साथ ही, जनता से फीडबैक लेते हुए कार्य करने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसी के चलते सीएम शिवराज ने तैयारियां शुरू कर दी है। इन्हीं तैयारियों को अमली जामा पहनाने के लिए आज मंत्रियों और अधिकारियों को लेकर अहम बैठक बुलाई थी। बैठक में 2023 के विधानसबा चुनाव के रोड मैप को लेकर भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई। बैठक में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और कार्यों को जनता के सामने रखने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही, रोजगार देने को लेकर जारी भर्ती अभियान पर भी चर्चा हुई है। वहीं, सीएम ने मंत्रियों से अधिकारियों के साथ समन्वय बनाते हुए जनता से फीडबैक लेकर कार्य करने को कहा है।

 

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के ‘मोहब्बत की दुकान’ वाली बात पर गृहमंत्री ने कसा तंज, बोले- पहले नफरत के शोरूम बंद करें


गृहमंत्री ने दी बैठक की जानकारी

News

बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों को अपने – अपने विभागों के कार्यों की माइक्रो मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। सभी मंत्रियों को लगातार अपडेट लेते रहने की बात भी कही गई है। साथ ही, अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने का निर्देश दिये हैं।

 

यह भी पढ़ें- कुत्ते के कान काटने वाले को मिलेगी अनोखी सजा, गृहमंत्री ने सख्त कार्रवाई के निर्देश


सीएम की बैठक में शामिल हुए ये मंत्री अफसर

आपको बता दें कि, बैठक के दौरान वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, वन मंत्री विजय शाह, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, मुख्य सचिव, डीजीपी सुधीर सक्सेना, भोपाल कमिश्नर समेत तमाम मंत्री और जिले के कलेक्टर, कमिश्नर वर्चुअली जुड़े थे।

 

अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, देखें वीडियो

https://youtu.be/Z6QrUpw0rUY

Hindi News / Bhopal / चुनावी साल में एक्शन मोड में आए शिवराज : मंत्री – अफसरों की बैठक में दिये अहम निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो