लाखों किसानों के खाते में सरकार ने डाली राशि, आप भी करें चेक
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana : छिपरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के 81 लाख किसानों के खातों में सिंगल क्लिक से योजना के 2000 रूपए की पहली किस्त ट्रांसफर की।
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana :मध्य प्रदेश के लाखों किसानों के लिए काम की खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हालही में टीकमगढ़ जिले के छिपरी में प्रदेश के लाखों किसानों को ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ की सौगात दी। मुख्यमंत्री सिंगल क्लिक से ‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ के तहत साल 2024-25 की पहली किस्त ट्रांसफर की। पहली किस्त के रूप में प्रदेश के 81 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 2 हजार रुपए ट्ांसफर किए गए।
बता दें कि 22 सितंबर 2020 को शिवराज सिंह चौहान सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत पहले 4 हजार रुपए की राशि का भुगतान किया जाता था। बाद में सरकार ने ये राशि बढ़ाकर 6 हजार रुपए कर दी।
बता दें कि जिन किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की रकम आती है, उन्हें ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का फायदा मिलता है। ऐसे में मध्य प्रदेश के किसानों को केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से सालाना 12,000 रुपये मिलते हैं।
‘मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना’ का लाभ लेने वालों को ऑनलाइन आवेदन करना पड़ता है। साथ ही आवेदन के वक्त कुछ दस्तावेज भी जमा करने पड़ते हैं। इसमें स्थायी निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक अकाउंट डीटेल, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, पीएम किसान सम्मान निधि योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर आदि जानकारियां जमा करना जरूरी है
Hindi News / Bhopal / लाखों किसानों के खाते में सरकार ने डाली राशि, आप भी करें चेक