इस नई तकनीक पर आधारित मशीन से भविष्य में टीबी की संभावनाओं की जांच होती है। स्वास्थ्य विभाग ने
मध्यप्रदेश में सी वाय टीबी स्किन टेस्ट की व्यवस्था बनानी शुरू कर दी है। राजधानी के 12 स्वास्थ्य केंद्रों पर इस मशीन की सुविधा मौजूद है।
दो बार आना होगा
इस जांच से टीबी के इंफेक्शन की पड़ताल प्रामाणिक रूप से की जा सकती है। यह टेस्ट इस बात की पुष्टि करता है कि शरीर में टीबी का बैक्टीरिया मौजूद है या नहीं। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया किइस टेस्ट में पॉजिटिव आए लोग दूसरों को टीबी नहीं फैलाते हैं। लेकिन भविष्य में इन लोगों में टीबी होने की संभावना अधिक होती है। परिणाम के लिए 48 से 72 घंटे के बीच दो बार स्वास्थ्य संस्था में आना होता है।
ये भी पढ़ें: PM Kisan Yojana: ‘फार्मर रजिस्ट्री’ होने पर ही मिलेंगे किस्त के रुपए, तुरंत करें ये काम यहां होगी जांच
एम्स भोपाल, जयप्रकाश जिला चिकित्सालय, जिला क्षय केंद्र इतवारा, टीबी हॉस्पिटल ईदगाह हिल्स, सिविल अस्पताल बैरसिया, सिविल अस्पताल संतनगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलार, जवाहरलाल नेहरू गैस राहत हॉस्पिटल, पल्मोनरी गैस राहत अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गांधीनगर, मिसरोद, सिविल डिस्पेंसरी कमला नगर।