scriptकर्ज लेकर सारेगमप शो में जाना पड़ा था भारी, सलमान को हो गई थी जेल | Singer Salman Ali struggle journey to becoming a celebrity interesting facts | Patrika News
भोपाल

कर्ज लेकर सारेगमप शो में जाना पड़ा था भारी, सलमान को हो गई थी जेल

Salman Ali in MP: इंडियन आइडल 10वें सीजन के विनर रहे सलमान अली आज भोपाल में हैं, वे यहां एक शैक्षणिक संस्थान के निजी कार्यक्रम में अपनी सुरीली आवाज के रंग बिखेरेंगे। बता दें कि कभी पाई-पाई को मोहताज सलमान अली आज करोड़ों दिलों पर राज करते हैं, पत्रिका.कॉम पर जानें सलमान के एक आम भजन गायक से सेलेब्रिटी बनने तक का सफर…

भोपालDec 15, 2024 / 01:46 pm

Sanjana Kumar

Salman Ali in Bhopal
Salman Ali in MP: सलमान अली इंडियन आइडल 10वें सीजन के विनर बनकर दुनियाभर में मशहूर हो गए, उनकी सुरीली आवाज का जादू ऐसा चले कि वे करोड़ों दिलों की धड़कन बन गए। लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब सलमान अली को उधार लेकर अपना खर्च चलाना पड़ा था, वहीं उधार के ये पैसे नहीं लौटाने पर उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था।
दरअसल ये वही दौर था जब सलमान अली सारेगमप लिटिल चैम्प में हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन उनके पास अपने घर से मुंबई जाने के लिए पैसे नहीं थे। गरीबी के दिनों में गुजर-बसर करने वाले सलमान अली को तब उम्मीद थी कि वे जरूर जीतेंगे, इसी उम्मीद ने उनके हौंसले इतने बुलेद किए कि वे ढाई लाख रुपए उधार लेकर शो में पहुंचे। लेकिन किस्मत को तब कुछ और ही मंजूर था, इस उधारी ने उन्हें जेल के चक्कर लगवा दिए।

तब मिल गई थी जमानत


बता दें कि सलमान अली को फरवरी साल 2016 में फरीदाबाद पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। सलमान पर आरोप लगा था कि उधार के ढाई लाख रुपए वापस मांगने पर उन्होंने युवक को जान से मारने की धमकी दी थी। युवक का कहना था कि सारेगमप में हिस्सा लेने के लिए ही उन्होंने ढाई लाख रुपए लिए थे।

6 साल पहले ही चुकाया कर्ज

बता दें कि 6 साल पहले सलमान अली इंडियन आइडल के 10वें सीजन के विनर बने। लेकिन वे इतने साल बाद भी उधार के इन ढाई लाख रुपए को नहीं भूले। जैसे ही उनके हाथ में 25 लाख रुपए का चेक आया, उन्होंने कहा था कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक साथ 25 लाख रुपए देखेंगे।
Salman Ali in MP
विनिंग अमाउंट से सबसे पहले मैं वो कर्ज चुकाने जा रहा हूं जो कि मेरे परिवार ने बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए लिया था। एक गरीब परिवार से हूं। घर की स्थिति भी ठीक नहीं है। घर की छत को ठीक करवाना है। इसलिए मैं पैसों को इन सभी चीजों में खर्च करना चाहूंगा। इस पैसे के साथ जीवन को आगे ले जाना चाहता हूं।

Hindi News / Bhopal / कर्ज लेकर सारेगमप शो में जाना पड़ा था भारी, सलमान को हो गई थी जेल

ट्रेंडिंग वीडियो