दरअसल ये वही दौर था जब सलमान अली सारेगमप लिटिल चैम्प में हिस्सा लेने वाले थे। लेकिन उनके पास अपने घर से मुंबई जाने के लिए पैसे नहीं थे। गरीबी के दिनों में गुजर-बसर करने वाले सलमान अली को तब उम्मीद थी कि वे जरूर जीतेंगे, इसी उम्मीद ने उनके हौंसले इतने बुलेद किए कि वे ढाई लाख रुपए उधार लेकर शो में पहुंचे। लेकिन किस्मत को तब कुछ और ही मंजूर था, इस उधारी ने उन्हें जेल के चक्कर लगवा दिए।
तब मिल गई थी जमानत
बता दें कि सलमान अली को फरवरी साल 2016 में फरीदाबाद पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया था। हालांकि बाद में कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। सलमान पर आरोप लगा था कि उधार के ढाई लाख रुपए वापस मांगने पर उन्होंने युवक को जान से मारने की धमकी दी थी। युवक का कहना था कि सारेगमप में हिस्सा लेने के लिए ही उन्होंने ढाई लाख रुपए लिए थे।
6 साल पहले ही चुकाया कर्ज
बता दें कि 6 साल पहले सलमान अली इंडियन आइडल के 10वें सीजन के विनर बने। लेकिन वे इतने साल बाद भी उधार के इन ढाई लाख रुपए को नहीं भूले। जैसे ही उनके हाथ में 25 लाख रुपए का चेक आया, उन्होंने कहा था कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक साथ 25 लाख रुपए देखेंगे।
ये भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में जरूर आएं ओरछा, यहां घूमने के लिए है बहुत कुछ ये भी पढ़ें: MP Weather Alert: नया पश्चिमी विक्षोभ, मौसम विभाग का ताजा अलर्ट 48 घंटे में बढ़ेगी ठंड