scriptCBSE : प्राइवेट स्कूलों में ख़त्म हो सकती है पीईटी टेस्ट की अनिवार्यता | CBSE : Principal Eligibility Test crack decision | Patrika News
भोपाल

CBSE : प्राइवेट स्कूलों में ख़त्म हो सकती है पीईटी टेस्ट की अनिवार्यता

पिछले दिनों से बोर्ड की वेबसाइट पर चल रहा पीएटी का सर्कुलर फिलहाल हटा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस नियम पर जल्द ही संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 

भोपालDec 31, 2016 / 03:23 pm

sanjana kumar

cbse

cbse

भोपाल। सीबीएसई ने हाल ही में जारी किया निजी स्कूल के प्रिंसिपल के लिए प्रिंसिपल एलिजिबिलिटी टेस्ट पीईटी की अनिवार्यता को एक बार फिर विचाराधीन लिया है। हो सकता है कि निजी स्कूलों में प्रिंसिपल सेलेक्शन को लेकर इस निर्णय को बोर्ड वापस ले ले। यही कारण है कि पिछले दिनों से बोर्ड की वेबसाइट पर चल रहा पीएटी का सर्कुलर फिलहाल हटा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस नियम पर जल्द ही संशोधित नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 

इस संबंध में शहर के कुछ प्रिंसिपलस् ने कुछ नए तरीके सुझाए हैं। इनका इस्तेमाल कर प्रिंसिपल की एलिजिबिलिटी तय की जा सकती है। कुछ प्रिंसिपल का कहना है कि इस एग्जाम के बजाय कुछ नए क्राइटेरिया फिट करने की जरूरत है। 

तो कुछ का कहना था कि कई बार स्कूल ओनर्स की फैमिली के लोग ही स्कूल का मैनेजमेंट देखते हैं और अक्सर वही प्रिंसिपल भी होते हैं। ऐसे में कई बार यदि उनके पास एकेडमिक क्वालिफिकेशन है, तो हो सकता है एक्सपीरियंस न हो। इसलिए इस निर्णय पर बोर्ड को विचार करना चाहिए। 

ये था मामला 
20 दिसंबर को बोर्ड की गवर्निंग बॉडी ने फैसा लिया था कि वे टीचर्स जो प्रिंसिपल बनना चाहते हैं और जो अभी प्रिंसिपल हैं, उन सभी कैंडिडेट्स को प्रिंसिपल की मिनिमम क्वालिफिकेशन पीएटी को क्रैक करना होगा। 





Hindi News / Bhopal / CBSE : प्राइवेट स्कूलों में ख़त्म हो सकती है पीईटी टेस्ट की अनिवार्यता

ट्रेंडिंग वीडियो