ये हैं शुरुआती लक्षण
ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) दो कारणों से लक्षण दिखाने लगता है। कैंसर रिसर्च यूके के अनुसार, लक्षण या तो इसलिए नजर आने लगते हैं कि ट्यूमर (Brain Tumor) बिगडऩे पर स्कैल्प के अंदर जगह घेर लेते हैं। ट्यूमर की ग्रोथ एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में अलग-अलग हो सकती है और कुछ महीनों से लेकर सालों तक भी रह सकती है। दूसरा यह भी है कि लक्षण दिखना इस बात पर निर्भर करता है कि यह कितनी तेजी से मेटास्टेसिस (Brain Tumor) करता है।
– मतली या उल्टी
– कमजोर आंखों की रोशनी
– हाथ या पैर में सनसनी या गति में कमी
– संतुलन में कठिनाई
– बोलने में कठिनाइयां
– थकावट
– डेली एक्टिविटियों में उलझन
– मांसपेशियों में संकुचन
– चेतना पर नजर आने वाला असर (Brain Tumor)
ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) का ज्यादा जोखिम किसको है
अब तक यह पता नहीं चल सका है कि आखिर किसे ब्रेन ट्यूमर हो सकता है और किसी नहीं। हालांकि कुछ जोखिम ऐसे हैं, जिनसे ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) का खतरा बढ़ जाता है। जो लोग आयोनीजिंग रेडिएशन के विकिरण के संपर्क में आते हैं, उनमें ब्रेन ट्यूमर का खतरा बढ़ जाता है। एक अन्य कारण फैमिली हिस्ट्री हो सकती है। यदि किसी के परिवार में पहले किसी को ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumor) हुआ हो, तो आने वाली पीढिय़ों में यह खतरा नजर आ सकता है।