टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान ने भोपाल में विराट और रोहित को महान बल्लेबाज बताया। वे मध्यप्रदेश खेल अलंकरण समारोह में शामिल होने भोपाल आए थे। यहां आवेश खान को विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। अलंकरण समारोह में शामिल होने के मौके पर उन्होंने मीडिया से भी चर्चा की।
इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान इन दिनों बेंगलुरु में एशियन गेम्स के लिए प्रेक्टिस कर रहे – आवेश खान ने आईपीएल में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था। वे टीम इंडिया के भी प्रमुख गेंदबाज बने और 5 वन डे मैच के साथ ही भारत के लिए टी-20 मैच भी खेल चुके हैं। इंदौर के तेज गेंदबाज आवेश खान इन दिनों बेंगलुरु में एशियन गेम्स के लिए प्रेक्टिस कर रहे हैं।
टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी हमेशा उनसे अपने अनुभव साझा करते हैं- आवेश के अनुसार टीम इंडिया के जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी हमेशा उनसे अपने अनुभव साझा करते हैं। मोहम्मद सिराज भी उनके पसंदीदा जोड़ीदार हैं।
आवेश खान ने विराट कोहली और रोहित शर्मा को जोरदार बल्लेबाज बताया।
उन्होंने कहा कि नेट में इन दोनों को बॉलिंग करना सबसे मुश्किल काम है।
ये दोनों कभी भी खराब गेंद को यूं ही नहीं छोड़ते। आवेश खान ने एशिया कप में भारत की जीत की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि हमारी टीम अभी श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।