scriptएमपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती में बड़ा अपडेट, 12670 केंद्रों पर होगी नियुक्ति | Big update in the recruitment of Anganwadi workers and assistants in MP | Patrika News
भोपाल

एमपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती में बड़ा अपडेट, 12670 केंद्रों पर होगी नियुक्ति

MP Anganwadi मध्यप्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती की जानी है।

भोपालDec 06, 2024 / 07:34 pm

deepak deewan

MP Anganwadi

MP Anganwadi

मध्यप्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती की जानी है। इस बार सभी पदों की नियुक्ति एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। नियुक्तियों के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। राज्य सरकार ने प्रदेश के 12670 मिनी आंगनवाड़ी केंदों को उन्नत कर दिया है। इन मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों को पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्र बनाने का निर्णय हाल ही में मंत्रि-परिषद द्वारा लिया गया था। सभी केंद्रों पर कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति होगी। प्रत्येक केंद्र पर एक-एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पद स्वीकृत किए गए हैं।
सरकार के निर्णयानुसार पूर्व संचालित 12670 मिनी आंगनवाड़ी केंदों को पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्र के रूप में 1 दिसम्बर 2024 से परिवर्तित माना जाएगा। सभी उन्नत आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एक आंगनवाड़ी सहायिका के पद की स्वीकृति दी गई है।
यह भी पढ़ें: पर्ची में कैसे बता देते लोगों की समस्याएं और निदान, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने खुद खोला राज

महिला बाल विकास आयुक्त सूफिया फारूकी वली ने बताया कि मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों में पूर्व से कार्यरत मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उस केंद्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में पदस्थ रहकर कार्य करेंगी। जिन उन्नत आंगनवाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ता का पद खाली है, वहां नई आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति की जाएगी।
इसके साथ ही सभी उन्नत 12670 आंगनवाड़ी केंदों में सहायिका के नए सृजित पदों पर नियुक्ति होगी। निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हताओं के अनुसार ही ये निुयक्तियां की जाएंगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों और आंगनवाड़ी सहायिका के सभी पदों की भर्तियां एमपी ऑनलाइन पोर्टल https://chayan.mponline.gov.in के माध्यम से होगी।
बता दें कि मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए प्रत्येक केन्द्र में एक कार्यकर्ता और एक सहायिका के साथ ही केंद्रों के पर्यवेक्षण के लिए पर्यवेक्षक भी बनाए जाएंगे। मंत्रि-परिषद द्वारा कुल 476 पर्यवेक्षक के पदों की स्वीकृति दी गई है।

Hindi News / Bhopal / एमपी में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती में बड़ा अपडेट, 12670 केंद्रों पर होगी नियुक्ति

ट्रेंडिंग वीडियो