भोपाल

गांवों में आज भी सुनाई जाती है नवाबों की दास्तान, आज भी हैं बाघ के शिकार के निशान

बुदनी के जंगलों में भोपाल नवाब की शिकारगाह, आज भी मौजूद हैं शिकार का फंदा और मचान…।

भोपालFeb 28, 2022 / 05:25 pm

Manish Gite

भोपाल। बोदा बंधायो हुजूर शिकारी घरे, हिरणों को मारे मुंशी दरोगा, शेर का शिकार करे नवाब…। बुदनी के आसपास के जंगलों में बसे गांवों में आज भी यह पंक्तियां गाई जाती है। मेलों में बहरूपिए इन पंक्तियों से नवाबी शान के साथ उनके शिकार के शौक की दास्तान सुनाते हैं। भोपाल से करीब 70 किलोमीटर दूर नर्मदा किनारे बसें बुदनी के जंगलों में आज भी इस स्थान पर नवाब की शिकारगाह के अवशेष हैं।

 

बुदनी से रेहटी की तरफ जाते समय एक रास्ता यार नगर के लिए जाता है। यह इलाका रातापानी अभ्यारण से लगा है। इसी रास्ते से गिन्नौरगढ़ किले के पीछे वाले में पहुंचा जा सकता है। चारों ओर से जंगलों और बाघों से घिरने रहने वाले इस इलाके से भोपाल रियासत के नवाब को भी लगाव था।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x88d7lp

एक गोली से हो जाता था काम

बुदनी से पांच किलोमीटर दूर खांडागढ़ ग्राम पंचायत से अंदर घने जंगलों में पक्का पारचा गांव में आज भी बाघ के शिकार के निशान मौजूद हैं। यहां नवाब की ओर से तैयार मचान और पत्थर का घूंटा आज भी सही सलामत है। गांव के बुजुर्क मो. आरिफ बताते हैं कि नवाब हमीदुल्ला खां यहां अक्सर आया करते थे। बाघ के शिकार के लिए नदी के किनारे बड़े से पत्थर को काटकर खूंटा बनाया गया था। इससे करीब 200 फीट दूर पत्थर की मचान तैयार की गई, जिस पर बैठकर नवाब एक गोली में बाघ का काम तमाम कर देते थे।

 

आज भी नहीं हिलता खूंटा

शिकार के लिए जिस खूंटे से बोदा (भैंसा) को बांधा जाता था वो इतना बड़ा है कि आज भी इसे हिलाना मुश्किल है। मो. आरिफ कहते हैं कि उनके पिता ने बताया कि इस खूंटे को बड़े से पत्थर को तराशकर बनाया गया था। उस समय यह इतना बड़ा था कि हाथी से खींचकर लाना पड़ा था। बाघ जैसे ही भैंसे पर हमला करता, तब मचान पर बैठे नवाब उसका शिकार कर लेते थे।

 

Hindi News / Bhopal / गांवों में आज भी सुनाई जाती है नवाबों की दास्तान, आज भी हैं बाघ के शिकार के निशान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.