scriptएम्स से सुभाष फाटक तक पहला मेट्रो रूट तैयार, जल्द शुरू होगा कमर्शियल रन, आधा रह जाएगा सफर का समय | Bhopal Metro project update first route ready aiims to subhash fatak metro train will run soon big update | Patrika News
भोपाल

एम्स से सुभाष फाटक तक पहला मेट्रो रूट तैयार, जल्द शुरू होगा कमर्शियल रन, आधा रह जाएगा सफर का समय

Bhopal Metro Project Update: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल को जल्द ही एक साथ दो सौगात मिलने जा रही हैं, इनमें मेट्रो ट्रेन का सफर पहली तो जीजी फ्लाई ओवर, दोनों सौगात एक साथ मिलते ही शहरवासियों का सफऱ सुहाना तो होगा ही और उनके सफर समय भी आधा रह जाएगा…

भोपालNov 18, 2024 / 10:45 am

Sanjana Kumar

bhopal metro big update

भोपाल. एम्स से सुभाष फाटक तक पहला मेट्रो रूट बनकर तैयार.

Bhopal Metro Project Big Update: शहर को जल्द ही दो नए प्रोजेक्ट (Two New Projects) की सौगात (Gift) मिलने जा रही है। मेट्रो रेल कंपनी (Metro Rail Company) ने एम्स से सुभाष फाटक तक पहला मेट्रो रूट (First Metro Route) बनाकर तैयार कर लिया है। जल्द ही इस पर कमर्शियल रन (Commercial run) शुरू होने जा रहा है। मेट्रो रूट पर ट्रायल रन पूरी तरह से सफल रहा है। इसके बाद अब कमर्शियल रन की तैयारी हो रही है। इसी प्रकार गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर एवं मंत्रालय (Ganesha Mandir to Ministry) तक पहुंचने के लिए फ्लाइओवर (Flyover) बनकर तैयार हो चुका है।

जल्द मिलेगी जीजी फ्लाइओवर की सौगात

लोक निर्माण विभाग (PWD) नवंबर के अंत तक इस फ्लाइओवर का एक हिस्सा चालू करने की तैयारी में है। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के मुताबिक गुरुदेव गुप्त चौराहे से गायत्री मंदिर की तरफ बन रहा हिस्सा अगले तीन महीने में पूरा करने की तैयारी है। भोपाल के वीर सावरकर सेतु से नीचे उतरकर मंत्रालय चौराहा तक पहुंचने वाला पूरा मार्ग बनकर तैयार हो चुका है, यहां लाइटिंग भी पूरी तरह से चालू कर दी गई है। सावरकर सेतू से आने जाने के लिए डायवर्जन और डिवाइडर्स बना लिए हैं।

एक साथ दो सौगात मिलने से होगा फायदा

भोपाल में मेट्रो ट्रेन और जीजी फ्लाई ओवर की एक साथ दो सौगात मिलने से शहरवासियों की सुविधाओं में तो इजाफा होगा ही, साथ ही इन रूट्स पर सफर करने वाले लोगों की यात्रा का समय भी आधा रह जाएगा।

Hindi News / Bhopal / एम्स से सुभाष फाटक तक पहला मेट्रो रूट तैयार, जल्द शुरू होगा कमर्शियल रन, आधा रह जाएगा सफर का समय

ट्रेंडिंग वीडियो