कार्गो की क्षमता 24 हजार मीट्रिक टन होगी एयरपोर्ट पर नए कार्गो कॉम्प्लेक्स का काम दिसंबर 2022 में पूरा कर जनवरी से उसकी शुरुआत करने की डेडलाइन तय हुई है। इसके बनते ही एयरपोर्ट पर कार्गो की क्षमता 23,900 मीट्रिक टन हो जाएगी। अभी करीब 8 हजार मीट्रिक टन क्षमता के साथ कार्गो हैंडल होता है।
पश्चिम जोन के अफसरों ने की काम की समीक्षा एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के पश्चिम जोन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर इंजीनियरिंग जी. प्रभाकरन और जीएम इंजीनियरिंग विवेक उपाध्याय ने इन कार्यों के सिलसिले में साइट विजिट की है। साथ ही रीवा में एयरपोर्ट डेवलप करने प्रदेश सरकार के एविएशन विभाग के अधिकारियों से मुलाकात भी की। सरकार का प्रयास है कि रीवा जैसे शहरों से भी विमानन सेवाएं शुरु हो जाएं।
एटीसी और टेक्निकल ब्लॉक दिसंबर तक एटीसी और टेक्निकल ब्लॉक का काम दिसंबर 2022 में पूरा करने की डेडलाइन तय की गई। साथ ही इसे मार्च 2023 में कमिशन कर पॉवर देने की शुरुआत कर दी जाएगी। यानी नया एटीसी अगले साल समर शेड्यूल से पहले काम करने लगेगा।