Delhi Politics: आप तो हमारी योजना लागू ही नहीं कर रहीं- शिवराज ने आतिशी को लिखी चिट्ठी, बीजेपी सांसदों की गड़करी से गुहार
Delhi Politics: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है। चौहान ने कहा है कि दिल्ली सरकार को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है।
Delhi Politics: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है। चौहान ने कहा है कि दिल्ली सरकार को किसानों से कोई हमदर्दी नहीं है। केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को राज्य में लागू नहीं होने दिया जा रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर निशाना साधते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि इनमें किसानों के लिए कोई संवेदना नहीं है। इसके साथ ही दिल्ली में यातायात की भीड़ और प्रदूषण को लेकर बीजेपी सांसदों की नितिन गडकरी से भी गुहार लगाई है।
दिल्ली सरकार ने किसानों के हित में मौजूद केंद्र की योजनाओं को लागू होने से रोका
शिवराज सिंह चौहान ने सीएम आतिशी को लिखे पत्र में कहा है कि अत्यंत दुख के साथ आपको यह पत्र लिखना पड़ रहा है। आप ने दिल्ली में किसानों के हित में कभी उचित फैसला नहीं लिख है। केंद्र सरकार की किसान हितैषी योजनाओं को भी आप की सरकार द्वारा दिल्ली में लागू करने से रोका जा रहा है। आपकी सरकार में किसानों के लिए कोई संवेदना नहीं है। आज दिल्ली के किसान भाई-बहन परेशान और चिंतित है। दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की अनेक किसान कल्याणकारी योजनाओं को राज्य में लागू नहीं किये जाने से किसान भाई-बहन इन योजनाओं के लाभ नहीं मिल पा रहा है। चौहान ने लिखा कि वे पहले भी आपको पत्र लिखकर दिल्ली के किसानों की समस्याएं बता चुके है। चिंता का विषय यह है कि आपकी सरकार ने इन समस्याओं का कोई निराकरण नहीं कर पाई है।
किसान भाई-बहन को नहीं मिल रहा है केंद्र की योजना का लाभ
शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि बीते 10 वर्षों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है। हमेशा ऐसा लग रहा है कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने किसान भाई बहनो के साथ सिर्फ धोखा किया है। चुनावों से पहले बड़ी बड़ी घोषणाएं कर उनका राजनीतिक लाभ लिया है। जब से दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनी है तब से हमेशा जनहितैषी निर्णयों को लेने के स्थान पर अपना रोना रोते है। दिल्ली सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से केंद्र सरकार के एकीकृत बागवानी विकास मिशन को लागू नहीं किया। इस मिशन के लागू नहीं होने से किसान भाई-बहन नर्सरी और टिशू कल्चर की स्थापना, रोपण सामग्री की आपूर्ति, फसल उपरांत प्रबंधन के इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण, नए बाग, पाली हाउस एवं कोल्ड चैन की सब्सिडी सहित अनेक योजनाओं के लाभ लेने से वंचित रह गए।
दिल्ली के किसानों को हो रहा नुकसान
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने पत्र में बताया कि केंद्र की योजनाएं लागू नहीं होंने से दिल्ली के किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना को लागू नहीं होने के कारण कृषि मशीनीकरण, सूक्ष्म सिंचाई, मृदा स्वास्थ्य, फसल अवशेष प्रबंधन, परंपरागत कृषि विकास योजना, कृषि वानिकी और फसल डायवर्सिफिकेशन के लिए सब्सिडी जैसी योजनाओं का लाभ दिल्ली के किसान नहीं ले पा रहे हैं। दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर, हार्वेस्टर जैसे आवश्यक कृषि उपकरणों का पंजीकरण कमर्शियल व्हीकल श्रेणी में किया जा रहा है जिससे किसानों को अधिक दाम में अपने कृषि उपकरण खरीदने पड़ रहे हैं।
उन्होंने आतिशी ने अनुरोध करते हुए कहा कि आप अन्नदाताओं के हित में निर्णय लें और दिल्ली में किसानों को केंद्र की कृषि संबंधी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराएं। चौहान ने कहा कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा किसान कल्याण में बाधा नहीं बननी चाहिए। किसान कल्याण प्रत्येक सरकार का कर्तव्य है चाहे वह किसी भी दल की हो, आपको दलगत राजनीति से ऊपर उठकर किसान हित में निर्णय लेने चाहिए। शिवराज सिंह ने उम्मीद जताई है कि आप सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू कर दिल्ली के किसानों को राहत प्रदान करेगी।
बीजेपी सांसदों की गड़करी से गुहार
राजधानी दिल्ली में यातायात की भीड़ और प्रदूषण के स्तर को कम करने के लिए बीजेपी सांसदों ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को चार परियोजनाओं का प्रस्ताव सौंपा है। इस प्रस्ताव के बारे में जानकारी देते हुए पूर्वी दिल्ली के सांसद और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय में जूनियर मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने बताया कि बीजेपी सांसदों ने दिल्ली में यातायात और प्रदूषण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा के बाद गडकरी को ज्ञापन सौंपा है।
Hindi News / National News / Delhi Politics: आप तो हमारी योजना लागू ही नहीं कर रहीं- शिवराज ने आतिशी को लिखी चिट्ठी, बीजेपी सांसदों की गड़करी से गुहार