scriptपत्रिका यूथ आईकन अवॉर्ड: ग्रैंड फिनाले में चुने गए 10 विजेता | Bhopal: 10 winners of Patrika Youth Icon Award | Patrika News
भोपाल

पत्रिका यूथ आईकन अवॉर्ड: ग्रैंड फिनाले में चुने गए 10 विजेता

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य, उद्योग, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद रहीं

भोपालMay 30, 2015 / 09:46 pm

कौशलेन्द्र सिंह

Youth icon award

Youth icon award

भोपाल। सोशल सर्विस, रियल एस्टेट, एजुकेशन समेत 10 कैटेगरी में सबसे ज्यादा वोट पाने वाले पत्रिका यूथ आईकन आखिकार सबके सामने आ ही गए। यूथ आईकन को लेकर पत्रिका की ओर से 16 मार्च को जो सफर शुरु हुआ था इसका ग्रैंड फिनाले शनिवार शाम होटल आमेर ग्रीन्स में आयोजित भव्य कार्यक्रम में हुआ। अपने टैलेंट और नए आइडिया की वजह से शहर में अलग छाप छोड़ने वाले यंगस्टर्स को पहचान दिलाने के प्रयास के तहत पत्रिका ने इस अवॉर्ड की शुरुआत की है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वाणिज्य, उद्योग, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी मौजूद रहीं।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि जिनको इस बार यह अवार्ड नहीं मिल पाया है उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है, अगली बार और मेहनत के साथ पत्रिका के इस यूथ आईकन अवॉर्ड में हिस्सा लें।

उन्होंने कहा कि मैं हमेशा इस तरह के आईकन से सीख लेती हूं, जो समाज के अलग-अलग वर्गों में उल्लेखनीय कार्य करते हैं। इस मौके पर उन्होंने यूथ आईकन के रूप में पत्रिका की इस नई शुरुआत को समाज हित में सार्थक कदम बताया।

कार्यक्रम में पत्रिका समूह के जोनल हेड आरआर गोयल, पत्रिका भोपाल के यूनिट हेड सुनोज सदानंद, स्थानीय संपादक उरूक्रम शर्मा व स्टेट ब्यूरो चीफ शैलेंद्र तिवारी मौजूद रहे।

यह रहे विनर्स

कैटेगरी — नाम

हॉस्पिटेलिटी – अंकित शर्मा
स्पोटर्स – कमलाकर सिंह
ऑटोमोबाइल – नेहा नैनवानी
बडिंग ऑर्गनाईजेशन- अनिमेश जैन
लाइफ स्टाइल – भवदीप सलूजा
मेडिकल – अरुण सिंघवी
एजुकेशन – डॉ शिखा अग्रवाल
आर्ट एंड कल्चर – क्षमा कुलश्रेष्ठ
सोशल सर्विस – डॉ प्रशांत त्रिपाठी
रियल एस्टेट – स्वयं सोनी

Hindi News / Bhopal / पत्रिका यूथ आईकन अवॉर्ड: ग्रैंड फिनाले में चुने गए 10 विजेता

ट्रेंडिंग वीडियो