scriptलग्जरी कार में सोने का भंडार मामला : सौरभ शर्मा के साथी ने उगला ऐसा राज, सुनकर दंग रह गए IT अफसर | Gold stash case in luxury car Former constable Saurabh Sharma friend Chetan Gaur reveal important secret that income tax officers were stunned mp news | Patrika News
भोपाल

लग्जरी कार में सोने का भंडार मामला : सौरभ शर्मा के साथी ने उगला ऐसा राज, सुनकर दंग रह गए IT अफसर

MP News : पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा सौरभ के साथी चेतन गौर से पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं।

भोपालDec 22, 2024 / 09:54 am

Faiz

MP News
MP News : परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा पर की गई कार्रवाई के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बीती रात इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अफसरों ने चेतन गौर को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की, जिसमें चेतन ने खुलासा किया कि, गोल्ड और कैश से भरी लग्जरी कार किसी और की नहीं, बल्कि सौरभ शर्मा की ही थी। सौरभ ने ही इस गाड़ी को चेतन के नाम पर खरीदा था।
हालांकि, गाड़ी का इस्तेमाल सौरभ ही किया करता था, लेकिन संबंधित स्थान तक उस गाड़ी को किसने पहुंचाया, इस बात की उसे कोई जानकारी नहीं है। हालंकि, चेतन ने ये खुलासा जरूर किया कि सौरभ ने हमेशा ही उसका इस्तेमाल किया। उसके नाम से सौरभ ने होशंगाबाद रोड पर पेट्रोल पंप ले रखे हैं। यही नहीं कई जमीनें, मकान और यहां तक की एक स्कूल की तक फ्रेंचाइजी ले रखी है। इस स्कूल की चेयरमेन और डायरेक्टर सौरभी की मां और पत्नी हैं।
यह भी पढ़ें- School Bus Accident : अनियंत्रित होकर पुलिया से गिरी 70 छात्रों से भरी स्कूल बस, मची चीख-पुकार, कई गंभीर

क्या है मामला ?

आपको बात दें कि, गुरुवार रात करीब 1:30 बजे आयकर विभाग की टीम ने भोपाल के नजदीक मेंडोरी गांव में एक लावारिस इनोवा क्रिस्टा जब्त की थी, जिसमें 52 किलो सोना और करीब 11 करोड़ रुपए कैश बरामद हुआ था। बताया जा रहा है कि एक खाली पड़े प्लॉट पर ये इनोवा क्रिस्टा लावारिस खड़ी थी, जिसकी सूचना आयकर विभाग को मिली और उसे आधार पर छापेमारी कार्रवाई की गई थी।

रेड में ये सामान भी मिल चुका है

गौरतलब है परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक के घर पर 234 किलो चांदी बरामद किया गया था। साथ ही, कई ब्रांडेड सामान मिले हैं, जिसकी कीमत लाखों रुपए आंकी गई है। सौरभ शर्मा ने घर के अंदर चांदी की ईंट जमीन में गाढ़ रखी थी, जिसकी कीमत 2 करोड़ 10 लाख बताई जा रही है। यही नहीं, 17 लाख की ब्रांडेड घड़ियां, 15 लाख की लेडिज पर्स, 2 अलमारी से कैस और हीरे की अंगूठी मिले थे, जिसकी कीमत 11 लाख रुपए आंकी गई है।

Hindi News / Bhopal / लग्जरी कार में सोने का भंडार मामला : सौरभ शर्मा के साथी ने उगला ऐसा राज, सुनकर दंग रह गए IT अफसर

ट्रेंडिंग वीडियो