scriptPatrika Jazba Police Award : इन जाबाज जवानों ने किए ऐसे-ऐसे कमाल, जानकर आपको भी होगा गर्व | Awards to policemen in various categories at Patrika Jazba Police Award 2024 | Patrika News
भोपाल

Patrika Jazba Police Award : इन जाबाज जवानों ने किए ऐसे-ऐसे कमाल, जानकर आपको भी होगा गर्व

Patrika Jazba Police Award 2024 : शनिवार को समन्वय भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न श्रेणियों में भोपाल के 30 पुलिस जवानों को पुरस्कृत किया गया।

भोपालDec 22, 2024 / 11:26 am

Avantika Pandey

Patrika Jazba Police Award 2024
Patrika Jazba Police Award 2024 : अलग-अलग क्षेत्रों की पुलिस प्रदेश में अलग-अलग परिस्थितियों में काम करती है। लेकिन, इनके वेतन-भत्तों में तमाम विसंगतियां हैं। इसलिए पुलिस कर्मियों के समान वेतन नीति पर विचार होना चाहिए। पत्रिका पुलिस जज्बा अवॉर्ड-2024 समारोह में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने यह बात कही। शनिवार को समन्वय भवन में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विभिन्न श्रेणियों में भोपाल के 30 पुलिस जवानों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर दिलीप बिल्डकॉन के चेयरमैन दिलीप सूर्यवंशी, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर अवधेश गोस्वामी और अन्य पुलिस अफसर व उनके परिवारजन भी उपस्थित थे।
ये भी पढें – पुलिस कभी ऑनलाइन अरेस्ट नहीं करती, ठगों से रहें सावधान

मंत्री बोले-जज्बा जैसे कार्यक्रमों की जरूरत

पत्रिका के निदेशक बीआर सिंह ने बेहतर पुलिसिंग की तारीफ कर कहा- मप्र में पुलिस बेहतर काम कर रही है। रैंकिंग में 7वें नंबर पर है। पहले 15वें नंबर पर थी। पत्रिका के मप्र में आने के बाद पुलिसिंग बेहतर हुई, अपराध का ग्राफ घटा। सिंह ने कहा, पत्रिका हमेशा पुलिस के बेहतर काम को प्रशंसित करता रहा है। घट रहे अपराधों से प्रदेश तेज गति से विकास कर रहा है। सिंह ने अपराधों के विरुद्ध पत्रिका रक्षा कवच अभियान की जानकारी भी दी।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा, पत्रिका पुलिस जज्बा अवॉर्ड जैसे समान समारोह होते रहने चाहिए। इससे पुलिस का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने कहा, आतंकवाद-उग्रवाद से लड़ने के लिए ईमानदार व्यक्ति चाहिए। लेकिन जब कोई गलती होती है तो पुलिस को नक्सलियों के गढ़ में भेजने की चेतावनी दी जाती है। यह सोच बदलनी होगी। अपराध से लड़ने साहस ही काफी नहीं, नैतिक साहस भी चाहिए, तभी पुलिस का साथ मिलेगा। उन्होंने कहा आज के समय में अपराध के तरीके बदले हैं, अपराध भी नए तरह के और डिजिटली हो रहे हैं। इसलिए लोग खुलकर सामने आएं, कुछ छिपाएं नहीं तो पुलिस भी मदद करेगी।

देश में टॉप थ्री पर आए प्रदेश की पुलिस

मंत्री पटेल ने कहा, पत्रिका पुलिस जज्बा अवार्ड कर्तव्य परायण पुलिसकर्मियों का समान है। कर्त्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों की बदौलत ही हम सुरक्षित महसूस करते हैं। आज अन्य राज्यों की तुलना में मप्र की पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। लेकिन, प्रदेश की पुलिस देश की टॉप थ्री में जगह बनाए। ऐसी इच्छा है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि दिलीप बिल्डकॉन के चेयरमैन दिलीप सूर्यवंशी ने कहा-पत्रिका और पुलिस मेरे परिवार का हिस्सा है। मेरे बचपन भोपाल के रामनगर स्थित पुलिस लाइन में बीता। इसे नए सिरे से विकसित करने का जिमा मुझे मिला है। 65 साल पुरानी पुलिस लाइन को हम ऐसा विकसित कर रहे हैं कि यह भारत की सबसे अच्छी पुलिस लाइन में से एक होगी। सूर्यवंशी ने कहा, लोग त्योहार मना सकें, इसलिए पुलिसवाले बासी त्योहार मनाते हैं। कई बार पुलिस वाले भी अनुशासन की कीमत चुकाते हैं। उन पर भी आरोप लगते हैं। इसलिए ऐसा सिस्टम होना चाहिए कि उन्हें जवाब देने के लिए कम से कम 24 घंटे का समय मिले।

पत्रिका परिवार ने किया अतिथियों का स्वागत

कार्यक्रम में हेमंत खवासे, अशोक नंदा, योगेश सोनी, एनके सूर्यवंशी, डॉं. प्रद्युन त्रिपाठी, डॉ.रवि सक्सेना डॉ. संतोष जाटव, राम रघुवंशी मौजूद थे। पत्रिका के निदेशक बीआर सिंह, राज्य संपादक विजय चौधरी, स्थानीय संपादक महेंद्र प्रताप सिंह, एमपी-सीजी मार्केटिंग हेड अमित राय, एमपी मार्केटिंग हेड आयुष चक्रधर आदि ने अतिथियों का समान किया। नृत्यांजलि भारतीयम नृत्य अकादमी के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुति की।

पुलिस कमिश्नरेट: छह श्रेणियों में 18 पुलिसकर्मी ने जीते अवॉर्ड

अनुसंधान श्रेणी

प्रथम- निरीक्षक जयहिंद शर्मा
द्वितीय-सहा. निरीक्षक आरबी शर्मा
तृतीय- सहा. निरीक्षक इरशाद अंसारी

साहसिक श्रेणी

प्रथम- प्रधान आरक्षक विश्वजीत भार्गव
द्वितीय- आरक्षक महावीर बघेल
तृतीय- प्रधान आरक्षक मेघ खत्री
अनुशासन श्रेणी

प्रथम- निरीक्षक निरूपा पांडे
द्वितीय- निरीक्षक सरस्वती तिवारी
तृतीय- प्रधान आरक्षक असलम

यातायात प्रबंधन श्रेणी

प्रथम-सूबेदार विवेक गौर
द्वितीय- प्रधान आरक्षक महेंद्र परिहार
तृतीय- प्रधान आरक्षक कमल केरकेट्टा

साइबर क्राइम श्रेणी

प्रथम- एसआइ देवेंद्र साहू
द्वितीय- एसआइ अंकित नायक
तृतीय- प्रधानआरक्षक अभिषेक सिंह
ऑर्गनाइज्ड क्राइम कंट्रोल श्रेणी

प्रथम- निरीक्षक जितेंद्र गढ़वाल
द्वितीय- एसआइ शिवभानु सिंह
तृतीय- निरीक्षक अवधेश सिंह

भोपाल ग्रामीण के जांबाज पुलिसकर्मी

अनुसंधान श्रेणी
प्रथम- निरीक्षक वीरेंद्र सेन
द्वितीय- उप निरीक्षक साहबसिंह इवने
तृतीय- उप निरीक्षक रीना सूर्यवंशी

साहसिक कार्य श्रेणी
प्रथम- निरीक्षक नरेंद्र सिंह कुलस्ते
द्वितीय- निरीक्षक रामबाबू चौधरी
तृतीय- आरक्षक विनोद गुर्जर

अनुशासन श्रेणी
प्रथम-सहायक निरीक्षक रोहित नागर
द्वितीय- प्रधान आरक्षक मुश्ताक अहमद
तृतीय- आरक्षक मधुर चतुर्वेदी

यातायात प्रबंधन श्रेणी
प्रथम- निरीक्षक श्याम किशोर झरवडे
द्वितीय- आरक्षक शिल्पा सिंह
तृतीय- आरक्षक अनिल दांगी

Hindi News / Bhopal / Patrika Jazba Police Award : इन जाबाज जवानों ने किए ऐसे-ऐसे कमाल, जानकर आपको भी होगा गर्व

ट्रेंडिंग वीडियो