मंत्री बोले-जज्बा जैसे कार्यक्रमों की जरूरत
पत्रिका के निदेशक बीआर सिंह ने बेहतर पुलिसिंग की तारीफ कर कहा- मप्र में पुलिस बेहतर काम कर रही है। रैंकिंग में 7वें नंबर पर है। पहले 15वें नंबर पर थी। पत्रिका के मप्र में आने के बाद पुलिसिंग बेहतर हुई, अपराध का ग्राफ घटा। सिंह ने कहा, पत्रिका हमेशा पुलिस के बेहतर काम को प्रशंसित करता रहा है। घट रहे अपराधों से प्रदेश तेज गति से विकास कर रहा है। सिंह ने अपराधों के विरुद्ध पत्रिका रक्षा कवच अभियान की जानकारी भी दी।देश में टॉप थ्री पर आए प्रदेश की पुलिस
मंत्री पटेल ने कहा, पत्रिका पुलिस जज्बा अवार्ड कर्तव्य परायण पुलिसकर्मियों का समान है। कर्त्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों की बदौलत ही हम सुरक्षित महसूस करते हैं। आज अन्य राज्यों की तुलना में मप्र की पुलिस बेहतर कार्य कर रही है। लेकिन, प्रदेश की पुलिस देश की टॉप थ्री में जगह बनाए। ऐसी इच्छा है।पत्रिका परिवार ने किया अतिथियों का स्वागत
कार्यक्रम में हेमंत खवासे, अशोक नंदा, योगेश सोनी, एनके सूर्यवंशी, डॉं. प्रद्युन त्रिपाठी, डॉ.रवि सक्सेना डॉ. संतोष जाटव, राम रघुवंशी मौजूद थे। पत्रिका के निदेशक बीआर सिंह, राज्य संपादक विजय चौधरी, स्थानीय संपादक महेंद्र प्रताप सिंह, एमपी-सीजी मार्केटिंग हेड अमित राय, एमपी मार्केटिंग हेड आयुष चक्रधर आदि ने अतिथियों का समान किया। नृत्यांजलि भारतीयम नृत्य अकादमी के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुति की।पुलिस कमिश्नरेट: छह श्रेणियों में 18 पुलिसकर्मी ने जीते अवॉर्ड
अनुसंधान श्रेणी प्रथम- निरीक्षक जयहिंद शर्माद्वितीय-सहा. निरीक्षक आरबी शर्मा
तृतीय- सहा. निरीक्षक इरशाद अंसारी साहसिक श्रेणी प्रथम- प्रधान आरक्षक विश्वजीत भार्गव
द्वितीय- आरक्षक महावीर बघेल
तृतीय- प्रधान आरक्षक मेघ खत्री
द्वितीय- निरीक्षक सरस्वती तिवारी
तृतीय- प्रधान आरक्षक असलम यातायात प्रबंधन श्रेणी प्रथम-सूबेदार विवेक गौर
द्वितीय- प्रधान आरक्षक महेंद्र परिहार
तृतीय- प्रधान आरक्षक कमल केरकेट्टा साइबर क्राइम श्रेणी प्रथम- एसआइ देवेंद्र साहू
द्वितीय- एसआइ अंकित नायक
तृतीय- प्रधानआरक्षक अभिषेक सिंह
द्वितीय- एसआइ शिवभानु सिंह
तृतीय- निरीक्षक अवधेश सिंह
भोपाल ग्रामीण के जांबाज पुलिसकर्मी
अनुसंधान श्रेणीप्रथम- निरीक्षक वीरेंद्र सेन
द्वितीय- उप निरीक्षक साहबसिंह इवने
तृतीय- उप निरीक्षक रीना सूर्यवंशी
साहसिक कार्य श्रेणी
प्रथम- निरीक्षक नरेंद्र सिंह कुलस्ते
द्वितीय- निरीक्षक रामबाबू चौधरी
तृतीय- आरक्षक विनोद गुर्जर
अनुशासन श्रेणी
प्रथम-सहायक निरीक्षक रोहित नागर
द्वितीय- प्रधान आरक्षक मुश्ताक अहमद
तृतीय- आरक्षक मधुर चतुर्वेदी
यातायात प्रबंधन श्रेणी
द्वितीय- आरक्षक शिल्पा सिंह
तृतीय- आरक्षक अनिल दांगी