किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का एक चायवाला इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। चायवाले के वायरल होने की वजह इसकी चाय की दुकान का नाम है। और उसकी दुकान का नाम है बेवफा चायवाला…जी हां नाम काफी फिल्मी है लेकिन बेवफा चायवाले की रियल स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। मामला बैतूल के शाहपुर क्षेत्र के एनएच 69 पर स्थित डोडरामोहर गांव का है। दुकान का नाम सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है और आसपास के लोग इस दुकान के सामने सेल्फी लेने भी पहुंच रहे हैं। यह तो सिर्फ एक मामला है। अब ऐसा ही मामला सामने आया है ग्वालियर और बैतूल में। जिसके बाद आप कह सकते हैं कि प्यार में धोखा खाने वाले एमपी के युवा अपना बिजनेस कर नये मुकाम हासिल कर रहे हैं। इसके लिए वह कुछ नया करने के फेर में अपनी गर्ल बेवफा गर्लफ्रेंड को चिढ़ाते से महसूस होते हैं।
बैतूल में है बेवफा चायवाला स्पेशल चाय कॉर्नर
बेवफा चायवाला स्पेशल चाय कॉर्नर अपने अलग नाम को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बेवफा चायवाला स्पेशल कॉर्नर को संचालित करने वाले का नाम हैमंगल अहांके। मंगल डोडरामोहर गांव का रहने वाला है जिसका कहना है कि उसे प्यार में धोखा मिला, जिस लड़की से वो प्यार करता था। उसने उसे छोड़कर किसी और से शादी कर ली। प्रेमिका की बेवफाई के गम में मंगल काफी दिनों तक परेशान रहा लेकिन फिर उसने प्रेमिका की बेवफाई को ही अपनी ताकत बनाया और रेलवे क्रॉसिंग के पास एक चाय की दुकान खोली जिसका नाम रखा बेवफा चायवाला स्पेशल चाय कॉर्नर। अलग नाम के कारण दुकान चल पड़ी और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यहां पर लोग सेल्फी लेने भी पहुंच रहे हैं।
राजगढ़ में बेवफा फ्रेंड को चिढ़ाने खोली दुकान
अब हम बात कर रहे हैं राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में चाय की दुकान शुरू करने वाले एक दिलजले आशिक की। इस दिलजले आशिका का नाम है अंतर गुर्जर। अंतर प्यार में धोखे को सह नहीं सका। उदासी ने चारों तरफ से घेर लिया। जुनून में ब्लेड से शरीर के हाथ और सीने पर प्रेमिका के नाम का पहला शब्द एम तक लिखकर खुद को लहूलुहान कर लिया। एक दिन उसने मरने का मन बनाया। लेकिन, एक दोस्त ने समझाया कि मरने से क्या होगा, उसने हौसला बढ़ाते हुए कुछ बनकर बेवफा प्रेमिका को दिखाने की चुनौती दी।
ये भी पढ़ें : Health Update : MP में जल्द होगी 400 नए डॉक्टर्स की भर्ती, इन अस्पतालों की बदलेगी सूरत
बेवफा को चिढ़ाने ऐसा रखा दुकान का नाम
इश्क में धोखा खाने के बाद करीब डेढ़ साल बाद युवक ने चाय की दुकान खोल ली। दुकान का नाम एम बेवफा रखा। एम से उसकी गर्ल फ्रेंड का नाम शुरू होता है। इसलिए उसने इसे सिर्फ एम लिखा और फिर दुकान का नाम जोड़ दिया। अंतर का कहना है, उस समय उसकी प्रेमिका ने उससे कहा था कि जब कभी दुकान खोलो तो उसका नाम मेरे नाम पर रखना। सच्चे प्रेमी ने बेवफा प्रेमिका का वादा पूरा करते हुए एम बेवफा चायवाला दुकान का नाम रख दिया। दिलजले आशिक की दुकान में लिखी एक शायरी भी चर्चा का विषय बनी हुई है।
इन्हें यहां सस्ती मिलती है चाय
बता दें कि प्यार में धोखा खाए लोगों को इस दुकान पर चाय सस्ती मिलती है। प्रेमी जोड़ों के लिए चाय की कीमत डबल है। ग्राहकों को दुकान का नाम और दुकान की चाय भी खूब पसंद आ रही है। दुकान पर चाय पांच और 10 रुपए में मिलती है। प्रेमी जोड़ों के लिए चाय की कीमत 10 रुपये है और दिलजले आशिक के लिए चाय पांच रुपए तक सस्ती मिलती है।
यहां मिल जाएगी प्रेमियों के लिए हर मूड की चाय
अब हम बात कर रहे हैं ग्वालियर में रहने वाले ऐसे ही चाय वाले की जिसने अपनी स्टॉल का नाम रखा है कालू बेवफा चायवाला। आपको इस स्टॉल पर लोगों की समस्या के मुताबिक चाय मिलती है। दुकान पर लगे पोस्टर के साथ कोई सेल्फी लेता है तो, पोस्टर देखते ही कोई चाय पीने चला आता है। चाय के नामों की वजह से ही यह चाय वाला चर्चा में है। पहला पत्नी से प्रताडि़त लोगों के लिए मुफ्त में चाय, प्यार में धोखा खाए हुए लोगों की चाय, प्रेमी जोड़ों के लिए स्पेशल चाय, नए प्रेमियों की चाय, मन चाहा प्यार पाने के लिए, अकेलापन चाय है. इसके साथ ही यहां अपनी पत्नी को साथ में लेकर आने वाले व्यक्ति को अपने प्यार का डेमो देना होता है।
प्यार में दो बार मिल चुका है धोखा
कालू बेवफा चाय वाले ने बताया कि वह प्यार में दो बार धोखा खा चुका है इसलिए उसने अपनी दुकान नाम बेवफा चाय वाला रख दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो इसके पोस्टर को लोग खूब पसंद कर रहे है। इस स्टॉल पर मिलने वाली सबसे महंगी चाय 49 रुपये की है, जिस पर कालू चायवाले का मानना है कि जिसे प्यार में सबकुछ मिल चुका है तो, उसे ही यह चाय पिलाएंगे।
ये भी पढ़ें : Fitness Tips in Winter पंचकर्म को बनाए लाइफ स्टाइल का हिस्सा, रहेंगे हेल्दी और फिट
1. पत्नी से प्रताडि़त लोगों के लिए चाय – फ्री
2. प्यार में धोखा खाए हुए लोगों के लिए चाय – 5 रुपए
3. नए प्रेमियों की चाय – 10 रुपए
4. प्रेमी जोड़ों के लिए स्पेशल चाय – 15 रुपए
5. अकेलापन चाय – 20 रुपए
6. मनचाहा प्यार पाने के लिए चाय – 49 रुपए