रतलाम में कुरेल के पुल से दो बाइक सवार नदी में बाइक समेत बह गए। 67 साल के हरिकिशन पंवार और 30 साल के शंकर मोरी नदी में बह गए। सोमवार को दोपहर में युवक का शव मिल गया जबकि दूसरे व्यक्ति की अभी तक तलाश की जा रही है।
इससे पहले बैतूल में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 3 बैंक कर्मचारी कोल नदी में बह गए। पिकनिक मनाने गए बैंककर्मी लौट रहे थे तभी ये हादसा हो गया। नदी में बहे तीन लोगों में से 2 बैंककर्मी सुरक्षित बाहर आने में सफल रहे पर एक युवक डूब गया और उसकी मौत हो गई। एसडीआरफ की टीम को उसका शव करीब ढाई किमी दूर मिला।
सारनी थाना के बाकुड़ गांव के पास यह हादसा हुआ। स्टेट बैंक के कर्मचारी पिकनिक मनाने जंगल गए थे। शाम को अचानक बारिश तेज हो गई तो ये लोग अपनी कार तक जाने के लिए रपटा पार करने लगे लेकिन तेज बहाव बैंककर्मी विशाल गुप्ता, प्रवीण प्रसाद और ऋषभ वाघमारे बह गए। विशाल और प्रवीण बाहर आ गए लेकिन स्टेट बैंक शोभापुर में कनिष्ठ सहायक ऋषभ बह गए। एसडीआरफ ने सर्च ऑपरेशन कर घटनास्थल से करीब ढाई किमी दूर उसके शव को बरामद किया।