इन इलेक्ट्रिक बसों से राजधानी में बढ़ते प्रदूषण में भी कमी देखने को मिलेगी। इलेक्ट्रिक बसों को चलाने की तैयारी पिछले 1 साल से चल रही है। 2023 विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के कारण इसे लाने में देरी हुई। हालांकि, अब BCLL ने टेंडर जारी करने के बाद अर्बन डेवलपमेंट संचनालय को इन बसों का प्रस्ताव भेज दिया है। बहुत जल्द राज्य स्तरीय विकास कमिटी इस प्रस्ताव को मंजूर करेगा जिसके बाद टेंडर और कॉन्ट्रैक्ट कंपनियों से जुड़े अंतिम टर्म्स एंड कंडीशंस को तैयार किया जाएगा।
बीच मीटिंग में नाराज हुए सीएम मोहन यादव, 3 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित, 1 की सेवा समाप्त इलेक्ट्रिक बसों की खासियत
भोपाल में आने वाली इलेक्ट्रिक बसें 45 सीटर और लंबाई 12 मीटर होगी। ये बसें एक बार चार्ज करने पर करीब 200-250 किलोमीटर तक दौड़ेंगी। संबंधित मार्गों में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन के लिए चार्जिंग स्टेशन और बस स्टाप भी बनाए जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार एक बस की कीमत करीब 1.50 करोड़ या उससे अधिक होगी। इन इलेक्ट्रिक बसों में AC के साथ सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस भी लगे होंगे। जीपीएस से यात्रियों को बसों की लाइव लोकेशन की जानकारी मिलती रहेगी।
MP Metro: विभिन्न पदों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 145000 तक होगी सैलरी किस शहर के लिए कितनी बसें
- पांढुर्ना और बैतूल रूट – 4
- छिंदवाड़ा और बालाघाट रूट -4
- उज्जैन, खंडवा और सागर रूट- 2 और 2
- जबलपुर वाया बाड़ी-बरेली रूट – 2
- ग्वालियर वाया गुना रूट- 2