scriptबारिश का बहाना देकर रोक दिया ब्रिज का डामरीकरण | Asphaltization of the bridge was stopped on the pretext of rain | Patrika News
भोपाल

बारिश का बहाना देकर रोक दिया ब्रिज का डामरीकरण

भोपाल. भारत टॉकीज ब्रिज के डामरीकरण का काम एक दिन चला फिर बारिश का हवाला देकर रोक दिया गया। पिछले बीस दिनों से काम रुका पड़ा है। अब लोगों को बारिश भर गड्ढे भरे फुल और उस पर पढ़े पटेरियल से होकर ही गुजरना पढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि बारिश में ही आवागमन की दिक्कतें अधिक होती है। कई जगह बारिश के मौसम में भी सडक़े बन रही है तो ब्रिज की सडक़ पर डामरीकरण क्यों रोक दिया गया?

भोपालJul 21, 2023 / 09:06 pm

चन्द्र प्रकाश भारती

बारिश का बहाना देकर रोक दिया ब्रिज का डामरीकरण

बारिश का बहाना देकर रोक दिया ब्रिज का डामरीकरण

उल्लेखनीय है कि 50 साल पुराने भारत टॉकीज ब्रिज की बेयरिंग बदलने और रास्ता खोलने के सवा महिने बाद बामुश्किल डामरीकरण और रिनोवेशन का काम तो शुरू था,लेकिन एक दो दिन काम करने के बाद उसे रोक दिया गया। बताया गया कि बेयरिंग बदलने के दौरान ब्रिज का आवागमन दो माह पूरी तरह बंद रहने से लोग खासे परेशान थे। 25 मई से इसका रास्ता तो खोल दिया गया,लेकिन डामरीकरण व ऊपरी रिनोवेशन नहीं होने से लोग जर्जर सडक़ से ही निकलने को मजबूर है।
-पहले धूल व बारिश बड़ी दिक्कत
पड़ताल में सामने आया कि पहले सडक़ पर धूल व पुराने हिस्से की खुदाई के नाम पर डामरीकरण नहीं हुआ अब बारिश का हवाला देकर डामरीकरण का काम रोक दिया गया है। बताया गया कि बारिश के खत्म होने में अभी दो माह है। तब तक लोगों को इसी मार्ग से गुजरना होगा।
इनका कहना
-आजकल डामरीकरण एक किलोमीटर में दो से तीन दिन में हो जाता है। सारा मटेरियल तैयार आता है। उसके हिसाब से बारिश के बीच जब चार से पांच दिन के लिए पानी रुके। इस दौरान भी डामरीकरण किया जा सकता है।
-सुरेश साहू, महामाई का बाग
डामरीकरण का कार्य हमने शुरू तो कर दिया था,लेकिन बारिश होने पर डामर टिक नहीं रहा है। ब्रिज पर अधिक गिट्टिया डालकर कर काम करने से सडक़ पर लोड अधिक बड़ जाएगा। डामर की रोड के लिए पानी सबसे बड़ा दुश्मन है। बारिश के बंद होते ही डामरीकरण व रिनोवेशन किया जाएगा।
-जावेद शकील, ईई, पीडब्ल्यूडी

Hindi News / Bhopal / बारिश का बहाना देकर रोक दिया ब्रिज का डामरीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो