यह पूरा मामला बजरिया इलाके के सेमराकलां की बताई जा रही है। मृत बच्ची के पिता ने बताया कि पत्नी फोन पर मायके वालों से बात कर रही थी। बात करते-करते वो छत पर चली गई। यहां पर रेलिंग से झांकते समय मासूम नीचे गिर गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में मासूम को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि बच्ची का पहला जन्मदिन घर में ही मनाया गया था। मासूम की बड़ी बहन वंशिका है। जिसकी उम्र चार साल है।