ये भी पढें – कमाओ पैसे, इस नंबर पर दें भिखारियों की जानकारी, मिलेगा 1000 रुपए का इनाम राजधानी
भोपाल में हजारों परिवार ऐसे है जिनके घरों में पेट डॉग है लेकिन बात जब उनके रजिस्ट्रेशनकी आती है तो ये आकड़ें 500 से भी कम हैं। ये डॉग्स सड़कों पर गंदगी फैलाने के अलावा लोगों पर हमला कर उन्हें परेशान करते है। ऐसे में पंजीयन न होने पर पेट के मालिक से दस गुना ज्यादा जुर्माना वसूला जाएगा।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
जानकारी के मुताबिक, भोपाल में मौजूद 11 पशु अस्पतालों में पेट डॉग्स का पंजीयन(Pet Dog Registration) हो रहा है। रजिस्ट्रेशन फीस महज 150 रुपए है। इन अस्पतालों से पंजीयन फॉर्म नगर निगम मुख्यालय भेजी जाएगी। नगर निगम द्वारा रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनाएगा। सर्टिफिकेट बनने के बाद पशु अस्पतालों में वे भेज दिए जाएंगे। ये भी पढें -मौत बनकर आई डॉक्टर की कार, 6 लोगों को रौंदा, 2 ने तोड़ा दम महापौर ने बताया अनिवार्य
शहर की महापौर मालती राय ने कहा कि,’ डॉग लवर्स को अपने पालतू कुत्तों का पंजीयन(Pet Dog Registration) कराना अनिवार्य है। निर्देश की अनदेखी करने वालों पर 10 गुना ज्यादा जुर्माना लगाया जाएगा। शहर की स्वच्छता और लोगों में डॉग बाइट के बढ़ते मामले को देखते हुए नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। मालती रे ने आगे कहा कि आप पशु पालें लेकिन जनता की सुरक्षा की दृष्टि से सहयोग भी करना चाहिए।’