खुशियां बांटने 11,436 आनंदकों ने कमर कसी, नए साल में राज्य सरकार का नवगठित आनंद मंत्रालय लोगों को खुशियां बांटने लगेगा। यह जिम्मेदारी सरकारी कर्मचारियों की नहीं, बल्कि आमजन को ही मिल रही है।
भोपाल। नए साल में राज्य सरकार का नवगठित आनंद मंत्रालय लोगों को खुशियां बांटने लगेगा। यह जिम्मेदारी सरकारी कर्मचारियों की नहीं, बल्कि आमजन को ही मिल रही है। इसके लिए स्वेच्छा से लोग सामने आए हैं। इन्हें आनंदक नाम दिया गया है। खुशियां बांटने के लिए अभी तक 11436 आनंदक तैयार हो चुके हैं।
महकमे की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री ने अपने पास रखी है। मंत्रालय तो है लेकिन कर्मचारियों के नाम पर आमजन ही हैं। लोगों को खुशियां बांटने की जिम्मेदारी महकमे ने उठाई है। विभाग से जुडऩे के लिए महकने ने द्वार खोल रखे हैं। एेसा कोई भी व्यक्ति जो समाज के लिए कुछ करना चाहता है, वह इससे जुड़ सकता है।
नए साल से शुरू होंगे आनंद उत्सव
पूर्व निधा्ररित कार्यक्रम के तहत 14 से 21 जनवरी तक प्रदेशभर में आनंद उत्सव मनाया जाएगा। इसके तहत खेल प्रतियोगिताएं और सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। गांव-गांव में भी कार्यक्रम होंगे। मंत्रालय के तहत यह भी पता लगा लगाने का प्रयास होगा कि लोग कितने खुश हैं इस बात का पता लगाने के लिए हैप्पीनेस इंडेक्स तैयार होगा। कॉलेज के छात्रों को जीने की कला सिखाई जाएगी।
Hindi News / Bhopal / ये है एेसा महकमा, जहां आप संभालेंगे जिम्मेदारी