scriptअक्ष्य कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री, रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी | akshay kumar film samrat prithviraj tax free in madhya pradesh | Patrika News
भोपाल

अक्ष्य कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री, रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी

अक्ष्य कुमार के साथ मिस यूनिवर्स मानुषी छिल्लर की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को रिलीज से एक दिन पहले ही मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है।

भोपालJun 02, 2022 / 06:16 pm

Faiz

News

अक्ष्य कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री, रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी

भोपाल. रिलीज से पहले ही विवादों में आई अभिनेता अक्ष्य कुमार के साथ मिस यूनिवर्स मानुषी छिल्लर की डेब्यू फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को रिलीज से एक दिन पहले ही मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म के टैक्स फ्री किये जाने का ऐलान खुद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया है।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आाधारित अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है। सीएम ने ट्वीट में लिखा कि, ‘महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म “सम्राट पृथ्वीराज” को मध्यप्रदेश में हमने टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया, जिससे महान सम्राट के जीवन को अधिक से अधिक युवा देखें और उनमें मातृभूमि के प्रति अधिक प्रेम जागृत हो।’

 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस विधायक की फिसली जुबान, बोले- शिवराज सिंह का हाल भी इंदिरा गांधी जैसा हो जाएगा


रिलीज से पहले ही विवादों में आई फिल्म

https://twitter.com/akshaykumar?ref_src=twsrc%5Etfw

‘सम्राट पृथ्वीराज’ की रिलीज को अब एक दिन भी नहीं रह गया। लेकिन, फिल्म पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। दिल्ली हाईकोर्ट ने एक याचिका पर फिल्म निर्माताओं को नया नोटिस थमा दिया है। इससे पहले भी बढ़ते विवाद की वजह से मेकर्स को झुकना पड़ा था और फिल्म का टाइटल बदलना पड़ा था। दरअसल, प्रतिवादियों और यशराज फिल्म्स की तरफ से कोर्ट को सफाई दी गई है कि, इसमें न तो राजा राजपूत दिखाया है और न गुर्जर। फिल्म निर्माताओं की ओर से यह भी कहा गया कि अभी सिर्फ फिल्म को ट्रेलर रिलीज हुआ हो तो उसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने ने याचिका पर फिल्म निर्माताओं को नोटिस जारी किया है। याचिकाकर्ता ने कहा कि अगर ऐसा है तो वह लिखित में इसका दावा करें तो उन्हें फिल्म की रिलीज पर कोई आपत्ति नहीं है।

 

राजपूत और गुर्जर समाज आमने-सामने

News

फिल्म का ट्रेलर सामने आते ही राजपूत और गुर्जर समाज एक दूसरे के सामने आ गए हैं। राजपूतों का कहना है कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान एक राजपूत शासक थे। वहीं, गुर्जरों का दावा है कि, वो गुर्जर शासक थे। अब दोनों ही समाज के लोग इसपर अपने-अपने प्रमाण पेश कर रहे हैं। ऐसे में अखिल भारतीय गुर्जर महासभा से जुड़े के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि, अगर फिल्म में अगर पृथ्वीराज को कहीं भी राजपूत दिखाया गया तो इसका विरोध होगा और फिल्म रोक दी जाएगी।


दो दिन पहले ही अभिनेता के मूह पर पोती गई थी कालिख, अब टैक्स फ्री हुई फिल्म

News

आपको बता दें कि, एक तरफ तो आज अक्ष्य कुमार अभिनीत फिल्म को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा टाक्स फ्री करने का फैसला लिया गया है। लेकिन, दो दिन पहले ही विश्व तंबाकू दिवस के मौके पर एक पान मसाले का एड करने के विरोध में राजधानी भोपाल में कुछ डॉक्टर्स ने गुटखा विज्ञापन करने वाले फिल्म स्टार्स जिनमें अक्षय कुमार के साथ अजय देवगन और शाहरुख खान के मूंह पर कालिख पोतते हुए विरोध किया था। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने अभिनेताओं के पुतले जलाते हुए सरकार से अपील की थी कि, मध्य प्रदेश में इन अभिनेताओं की फिल्म रिलीज पर पाबंदी लगाई जाए। ऐसे में दो दिन बाद ही सरकार ने अक्ष्य कुमार की फिल्म को टैक्स फ्री किया है।

आपको बता दें कि, फिल्म में अक्षय कुमार मुख्य बूमिका में नजर आएंगे, जबकि इनके साथ सोनू सूद, संजय दत्त और आशुतोष राणा मानुषी छिल्लर और अली फजल अहम भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में पृथ्वीराज चौहान और मोहम्म्द गौरी के बीच हुए युद्ध को दिखाया गया है।

 

भाजपा नेता पर हमला, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8b9icw

Hindi News / Bhopal / अक्ष्य कुमार की फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री, रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी

ट्रेंडिंग वीडियो