महालक्ष्मी मंदिर नेहरू नगर में भी 9 दिनों के लिए अखंड ज्योत जलाई गई है। यहां 251 अखंड ज्योत जलाई है, जिसे मंदिर के 180 फीट के शिखर के पास बने कमरे जलाया गया है। इसमें मंदिर से जुड़े दुबई, कनाडा के भक्तों ने भी अपने नाम और गोत्र के आधार पर ज्योत जलाई है। इसमें बेहरीन के बंटी भागचंदानी और कनाडा के गौरव भट्ट ने अखंड ज्योत जलाई है।
शहर के नेहरू नगर िस्थत सिद्धेश्वरी मंदिर में घी और तेल की अलग-अलग ज्योत मंदिर के कमरे में प्रज्जवलित हो रही है। मंदिर समिति के अजय शर्मा ने बताया कि यहां घी की 82 और तेल की 86 ज्योत जलाई जा रही है। बाहर के कई लोग भी यहां ज्योत जलवाते हैं। यूएसए से भी एक श्रद्धालु ने ज्योत जलाई है। उनके रिश्तेदार ने यहां उनके नाम से ज्योत जलाई है और संकल्प कराया है।
शहर के अशोक विहार स्थित दुर्गाधाम मंदिर में 201 श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ति के लिए अखंड ज्योत जलाई है। मंदिर समिति के अनिल ठाकुर ने बताया कि इसमें घी और तेल की अलग-अलग ज्योत जलाई गई है। नौ दिनों तक अखंड ज्योत लगातार जलती है, जिसमें सुबह शाम घी तेल डाला जाता है। इसी प्रकार माता मंदिर, वैष्णोधाम में भी अखंड ज्योत जलाई जा रही है।
शहर के अधिकांश मंदिरों में श्रद्धालुओं द्वारा जलाई जाने वाली अखंड ज्योत की व्यवस्था अलग से कमरे में रहती है। इसके लिए यजमान पहले दिन संकल्प के लिए आते हैं, जो बाहर के श्रद्धालु है, वे अपने रिश्तेदारों के जरिए मोबाइल के जरिए ऑनलाइन संकल्प और दक्षिणा दे देते हैं। अखंड ज्योत में निश्चित समय पर तेल और घी डालने के लिए पुजारी या कर्मचारी की व्यवस्था होती है।