‘कांग्रेस अब खत्म हो चुकी है’
एआईएमआईएम के नेता पीरजादा तौकीर निजामी ने कहा कांग्रेस अब खत्म हो चुकी है। बीजेपी को टक्कर देने के लिए एआईएमआई एम पर लोग भरोसा कर रहे हैं। हैदराबाद की दो चीजें बड़ी मशहूर हैं ओवैसी और बिरयानी। ऐसे में ओवैसी के चेहरे को आगे रख हैदराबाद बिरयानी की दावत कर लोगों को एआईएमआईएम से जोडऩे की कवायद की जा रही है। बिरयानी के साथ लोगों को चाय पार्टी पर बुलाकर समोसे खिलाकर भी पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है। यह समोसा पार्टी उनके लिए है जो वेजेटेरियन हैं।
प्रदेश की मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर नजर
ओवैसी की नजर प्रदेश की मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर है। ओवैसी दलित और आदिवासी संगठनों के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। इसके साथ ही भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर जैसे शहरों में एआईएमआईएम के दावेदारों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। प्रदेश में बीते दिनों हुए नगरीय निकाय चुनाव में एआईएमआईएम ने कई जगह पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कांग्रेस के वोट काटे। खरगोन नगर पालिका चुनाव में ओवैसी की पार्टी के तीन पार्षद जीते थे। 1 वार्ड में हिंदू महिला कैंडिडेट ने भी जीत दर्ज कराई थी। ऐसे में ओवैसी की बढ़ती सक्रियता का असर 2023 के चुनाव पर पडऩा तय है।