प्रदेश में पहली बार होगी मप्र टेनिस लीग, 13 से भोपाल में
भोपाल। प्रदेश में पहली बार मप्र टेनिस लीग (एमपीटीएल) का आयोजन होगा। आईपीएल की तरह इस लीग में भी फ्रेंचाइजी द्वारा प्लेयर्स की बोली लगेगी। इसके बाद ऑक्शन से चयनित आठ टीम एमपीटीएल का चैंपियन बनने के लिए कोर्ट पर उतरेंगी। इस लीग में खास यह है कि प्लेयर्स को टीम में जगह बनाने एक नहीं बल्कि चार (क्वालिफाइंग लेग) मौके मिलेंगे। 18 लाख रुपए इनामी राशि वाली इस लीग में कुल 15 इवेंट होंगे। आयोजन सचिव सूर्यांश यादव ने बताया कि लीग का पहला क्वालिफाइंग लेग 6 अगस्त से आईटीसी इंदौर में होगा। इसके बाद 13 से भोपाल में और 20 अगस्त से ग्वालियर में तीसरे लेग के मुकाबले खेले जाएंगे। जबकि चौथा व अंतिम लेग 27 अगस्त से इंदौर में होगा। इसके बाद नवंबर में एमपीटीएल के मुख्य मुकाबले इंदौर में होंगे।
एमपीसीए कैंप के लिए 23 क्रिकेटरों को चुना
भोपाल। मप्र क्रिकेट संगठन एमपीसीए की ओर से कैंप के लिए 23 खिलाडि़यों को शार्टलिस्टेड किया गया है। कैंप का आयोजन इंदौर के होलकर स्टेडियम में 31 जुलाई से 17 अगस्त तक किया जाएगा। शार्टलिस्टेड खिलाडि़यों में अर्हम अकील, अभिषेक मावी, देव बर्नाले, चंचल राठौर, अक्षत रघुवंशी, विक्रांत भदौरिया, अखिल निखोटे, राहुल चंद्रोल, सुमित कुशवाहा, आर्यन देशमुख, अपूर्व द्विवेदी, अमन भदौरिया, सागर सोलंकी, अधीर प्रताप सिंह, युवराज नेमा, अमरजीत सिंह, प्रियांशु शुक्ला, आर्यन पांडेय, ईशान अफरीदी, पारूष मंडल, रिषभ चौहान, ओमकार नाथ और शुभम कुशवाहा शामिल हैं।