script8th Pay Commission: एमपी के कर्मचारियों की खुशी हुई दोगुनी, सैलरी में होगा बड़ा फायदा | 8th Pay Commission Happiness of MP employees doubled there will be big benefit in salary | Patrika News
भोपाल

8th Pay Commission: एमपी के कर्मचारियों की खुशी हुई दोगुनी, सैलरी में होगा बड़ा फायदा

8th Pay Commission: केंद्र सरकार के द्वारा आठवें वेतन आयोग का गठन कर दिया गया है। जिससे अब राज्य के कर्मचारियों को वेतन वृद्धि की नई आस नजर आ रही है।

भोपालJan 17, 2025 / 05:06 pm

Himanshu Singh

8th Pay Commission
8th Pay Commission: केंद्र सरकार के आठवें वेतन आयोग का गठन कर दिया है। वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि की अनुशंसा करेगा। 8वें वेतन आयोग के गठन से मध्यप्रदेश के कर्मचारियों में प्रसन्नता दिखाई दे रही है। केंद्रीय कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के बाद राज्य के कर्मचारियों को भी फायदा मिलता है। बता दें कि, केंद्र सरकार की ओर से हर 10 साल में नया वेतन आयोग लाया जाता है। अभी कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का फायदा दिया जा रहा है।

कर्मचारियों की सैलरी में होगी दोगुनी बढ़त


बताया जा रहा है कि रुपए ग्रेड-पे के साथ 18000 हजार रुपए सैलरी पाने वाले केंद्रीय कर्मचारी की सैलरी आठवें वेतन आयोग की अनुशंसा के बाद 34, 560 कर दी जाएगी। कैबिनेट सचिव के स्तर वाले कर्मचारी जिन्हें अधिकतम 2.5 लाख रुपए की बेसिक सैलरी मिलती है, उनकी सैलरी बढ़कर लगभग 4.8 लाख रुपए हो जाएगी। इसको देखते हुए मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को उम्मीद है कि उनकी सैलरी में बड़ा उछाल देखने को मिलेगा।

एमपी के कर्मचारियों को मिले 8th Pay Commission का फायदा


कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक ने बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में वेतन वृद्धि के बाद राज्य के कर्मचारियों द्वारा केंद्र के समान वेतन देने की परंपरा रही है। इसका ही पालन किया जाएगा। राज्य सरकार के द्वारा वेतन आयोग की कुछ अनुशंसाएं लागू करती हैं, तो कुछ भी नहीं करती हैं। इधर, संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष एमपी द्विवेदी एसबी सिंह ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार वेतन आयोग की अनुशंसाओं को आधा-अधूरा लागू करती है। इस बार पूरी कोशिश रहेगी कि आठवें वेतन आयोग की अनुशंसाओं का पूरी लागू कराया जाए।

पहली बार 1989 में मिला था केंद्रीय वेतनमान का फायदा


मध्यप्रदेश के कर्मचारियों ने संघर्ष के बलबूते पर सन् 1989 में पहली बार केंद्रीय वेतनमान लेने में सफल हुए थे। जिसको देशभर में 1986 में लागू माना गया था। तभी से कर्मचारियों को केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसाओं का फायदा मिलता आ रहा है।

Hindi News / Bhopal / 8th Pay Commission: एमपी के कर्मचारियों की खुशी हुई दोगुनी, सैलरी में होगा बड़ा फायदा

ट्रेंडिंग वीडियो