scriptभारी बारिश: पटरियों पर आया बाढ़ का पानी, जबलपुर रूट की 7 ट्रेनें डायवर्ट, 4 कैंसिल | 7 trains on Jabalpur route diverted, 4 canceled due to heavy rains | Patrika News
भोपाल

भारी बारिश: पटरियों पर आया बाढ़ का पानी, जबलपुर रूट की 7 ट्रेनें डायवर्ट, 4 कैंसिल

7 ट्रेनों को डायवर्ट और 4 ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया है…..

भोपालJun 29, 2023 / 08:34 am

Astha Awasthi

new_project.jpg

route diverted

भोपाल। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन आने वाली जबलपुर की वंदे भारत एक्सप्रेस के नरसिंहपुर क्रॉस करते ही पटरियों पर बाढ़ का पानी आ गया। रेलवे ट्रेकमेन से मिली सूचना के बाद आरकेएमपी से जबलपुर जाने वाली ट्रेनों को तत्काल डायवर्ट करना पड़ा। लगातार बारिश के चलते बुधवार को करेली-नरसिंहपुर स्टेशन के बीच रेलवे ब्रिज पर पानी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगा। इसके चलते रेलवे ने 7 ट्रेनों को डायवर्ट और 4 ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया है। कुछ गाड़ियों को इटारसी से मार्ग परिवर्तित कर वाया भोपाल-बीना-कटनी होकर चलाया जा रहा है तथा कुछ गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट किया गया है।

इन ट्रेनों को किया डायवर्ट

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- हावड़ा एक्सप्रेस, पुणे- दानापुर एक्सप्रेस, एलएलटीटी-बनारस एक्सप्रेस, एकता नगर-वाराणसी एक्सप्रेस, एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस, भोपाल-बीना-कटनी मुरवाड़ा-कटनी-कटनी होकर चलाया जा रहा है। वेरावल जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस बीना से होते हुए जबलपुर स्टेशन जाएगी।

इन ट्रेनों को किया आंशिक निरस्त

रानी कमलापति-आधारताल इंटर सिटी एक्सप्रेस गाडरवारा स्टेशन पर आंशिक निरस्त की जाएगी। आधारताल रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस गाडरवारा स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन के मध्य चलाई जाएगी।

8 इंच बारिश दर्ज

नरसिंहपुर जिले में पिछले 24 घंटे में करीब साढ़े 8 इंच बारिश दर्ज की गई है। यहां जबलपुर-इटारसी रेलवे ट्रैक पर बारुरेवा रेलवे पुल की मिट्‌टी में कटाव हो गया है। जिसके चलते कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट किए गए हैं। जबलपुर में हिरन नदी के तेज बहाव में एक पिकअप बह गई। सिवनी के केवलारी ब्लॉक में वैन गंगा नदी में फंसे लोगों को हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया।

 

 

Hindi News / Bhopal / भारी बारिश: पटरियों पर आया बाढ़ का पानी, जबलपुर रूट की 7 ट्रेनें डायवर्ट, 4 कैंसिल

ट्रेंडिंग वीडियो